आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में 200 करोड़ रुपए की लागत से बन रही सुपरस्पेशियलिटी विंग का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। अब बिल्डिंग में इलेक्ट्रिफिकेशन सहित अन्य फिनिशिंग के काम किए जा रहे हैं। जनवरी 2023 से मरीजों को सुपरस्पेशियलिटी विंग में सर्जरी सहित स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा उपचार की सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) से 2019 से ओपीडी के बराबर में सुपर स्पेशियलिटी विंग का निर्माण कार्य चल रहा है। कार्यदायी संस्था हाइटस द्वारा 200 करोड़ से सात मंजिला सुपर स्पेशियलिटी विंग का निर्माण कराया जा रहा है। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। प्रशांत गुप्ता ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी विंग का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, अब फिनिशिंग का काम चल रहा है। जनवरी 2023 से सुपरस्पेशियलिटी विंग में मरीजों को इलाज मिलने लगेगा। विंग में 30 सुपरस्पेशियलिस्टतैनात किए गए हैं।
यह देंगे सुविधाएं
सुपर स्पेशियलिटी विंग के लिए डॉक्टर डीएम, एमसीएच, सीनियर रेजीडेंट, नर्स, वार्ड ब्वॉय सहित 619 कर्मचारियों के पद सृजित किए गए हैं। कर्मचारी संविदा पर रखे जाएंगे। सीनियर रेजीडेंट की नियुक्ति कॉलेज स्तर पर होगी।
यह सुपर स्पेशियलिटी मिलेंगी
- न्यूरोलॉजी
- मेडिकल गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी
- नेफ्र ोलॉजी
- कार्डियोलॉजी
- न्यूरोसर्जरी
- यूरोलाजी
- कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी
यह हैैं इंतजाम
- 250 बेड
- 52 आईसीयू बेड
- 07 ऑपरेशन थिएटर
- 24 डीएम और एमसीएच की सीटें
- 619 कुल स्टाफ
सुपर स्पेशियलिटी विंग की बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा हो गया है.अब इसमें फिनिशिंग वर्क चल रहा है। 2023 से मरीजों को इसमें उपचार मिलने लगेगा।
- डॉ। प्रशांत गुप्ता, प्रिंसिपल, एसएनएमसी
अब नहीं जाना होगा दिल्ली
गंभीर बीमारियों के उपचार की सुविधा आगरा में हो जाएगी। इससे गरीब तबके को उपचार कराने में काफी फायदा होगा।
-पवन कुमार, आगराइट
किसी को कोई बड़ी सर्जरी करानी पड़ती है तो दिल्ली या जयपुर की ओर जाना पड़ता है। आगरा में ही यह सुविधा मिलेगी तो काफी अच्छा होगा।
- शिवम शाक्या, आगराइट
सुपरस्पेशियलिटी विंग शुरू हो जाएगी तो आगरावासियों को यहीं पर बेहतर इलाज मिलेगा। यह काफी अच्छी खबर है।
- धीरज, आगराइट