आगरा। कॉस्मेटिक कारोबारी दीपक गुप्ता ने बताया कि बीते साल के मुकाबले सभी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स पर 20 से 25 परसेंट तक महंगा हो गया है। उन्होंने बताया कि डेली यूज होने वाली फेयरनेस क्रीम से लेकर टेलकम पाउडर तक सबके रेट बढ़ गए हैैं। उन्होंने बताया कि जो फेयरनेस क्रीम 52 रुपए की थी वो अब 58 रुपए की हो गई है। 42 रुपए वाला टेलकम पाउडर 49 का हो गया है। 35 रुपए के लाइनर के दाम अब 75 रुपए हो गए हैैं। गर्मी में उपयोग होने वाला सनस्क्रीन लोशन पर भी 25 परसेंट दाम बढ़ गए हैैं। फेशियल किट पर भी दाम बढ़ गए हैैं। जो फेशियल किट पहले 125 रुपए में आती थी वो अब 175 रुपए की हो गई है। मेकअप करते समय सबसे पहले यूज करने वाला फाउंडेशन भी महंगा हो गया है। पहले इसकी कीमत 200 रुपए थी वो अब 250 रुपए का हो गया है।


पार्लर वालों पर पड़ रहा असर
ब्यूटी प्रोडक्ट्स महंगे होने से पार्लर और सेलून वालों पर भी असर पड़ा है। प्रोडक्ट्स की रेट बढऩे से उनका प्रॉफिट कम हो गया है। निशा ब्यूटी पार्लर की ओनर बताती हैैं कि सभी ब्यूटी प्रोड्क्ट्स पर रेट बढ़े हैैं। इससे हमारे प्रॉफिट में कमी आई है। उन्होंने बताया कि हमने अभी तक सर्विस में अपने रेट नहीं बढ़ाए हैैं। कुछ कस्टमर अपने प्रोडक्ट लाते हैैं, उनको प्रोडक्ट की कॉस्ट वहन करनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि महंगाई बढ़ गई है। इससे हमारे खर्चे भी बढ़ गए हैैं। यही स्थिति रही तो हमें भी रेट बढ़ाने पड़ेंगे।


फेयरनेस क्रीम 52 58
टेलकम पावडर 42 49
लाइनर 35 75
सनस्क्रीन लोशन 75 100
फेशियल किट 125 175
बॉडी लोशन 285 335
मास्क 45 55
परफ्यूम 250 350
फाउंडेशन 200 250
स्क्रब 100 130


दीपक गुप्ता ने बताया कि फेशियल, फेस क्लीन-अप, हेयरस्पा, ब्राइडल मेकअप, पार्टी मेकअप, वैक्स आदि सब महंगे हो गए हैं। इससे कस्टमर्स को अब अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है। लेक्मे, वीएलसीसी, लोटस, पोंड्स सहित तमाम सौंदर्य प्रसाधनों पर महंगाई की वजह से महिलाओं ने सजने से पहले बजट की ओर ध्यान देना शुरु कर दिया है। ऑफिस गोइंड रानी ने बताया कि अब हर चीज पर दाम बढ़ रहे हैैं। मेकअप करना भी महंगा हो गया है। सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर रेट बढ़े हैैं। इसलिए अब मेकअप को लेकर भी बजट पर ध्यान रखना पड़ रहा है।


ब्यूटी प्रोडक्ट्स महंगे हो गए हैैं। इससे हमारे प्रॉफिट में कमी आई है। अभी तक हमने अपने सर्विस के दाम नहीं बढ़ाए हैैं लेकिन महंगाई का स्तर ऐसा ही रहा तो हमें अपने दाम बढ़ाने पड़ेंगे।
- वर्षा संभवानी, पार्लर कारोबारी

सौंदर्य प्रसाधनों पर करीब 20 प्रतिशत की महंगाई है। इससे फेशियल, ब्लीच आदि के दाम बढ़ाने पड़े हैं। पहले के रेट में अंतर सुन कर तमाम कस्टमर चौंक जाते हैैं लेकिन समझाने पर मान भी जाती हैं। वहीं पांच से 10 प्रतिशत ग्राहक वापस हो जाते हैं।
- दीपक गुप्ता, कॉस्मेटिक कारोबारी