आगरा. कोरोना वायरस का संक्रमण अब ताजनगरी में कम होता जा रहा है। अब जनपद में 21 से कम एक्टिव केस हो गए हैैं। नए केस मिलने की रफ्तार में भी कमी आई है। शनिवार को कोरोना के दो नए केस मिले हैैं। 22 मरीज स्वस्थ हुए हैैं।

कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालन
शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 3906 सैैंपल की रिपोर्ट आई। इसमें से दो सैैंपल पॉजिटिव पाए गए। 22 मरीज स्वस्थ हुए और अब 21 एक्टिव केस जनपद में हैैं। अब तक आगरा में कुल 36140 कोरोना संक्रमित मिले हैैं और इनमें से 35655 मरीज स्वस्थ हो चुके हैैं। अब तक जनपद में 464 मरीजों की मौत हो चुकी है। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमण कम जरूर हो गया है लेकिन अभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। अभी भी मास्क पहनें, फिजिकल डिस्टेंस का पालन करें और हाथों को साफ करते रहें।