आगरा(ब्यूरो) । इसके साथ ही नई व्यवस्था में एसपी ट्रैफिक, एसपी क्राइम, एसपी प्रोटोकाल को (एडीसीपी) एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ट्रैफिक, क्राइम और प्रोटोकॉल के पदनाम से बुलाया जाएगा। कमिश्नर प्रणाली में 22 क्षेत्राधिकारियों को रखा गया है। इन्हें अब एसीपी (असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस) और उनके सर्किल क्षेत्र के नाम से बोला जायेगा। कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद अब कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह ने सभी अधिकारियों के पदनामों की सूची जारी कर दी है। अब राजकीय पत्राचार और सामान्य भाषा में अधिकारियों को उनके नए पदनाम से बुलाया जाएगा। नई व्यवस्था में तीन डीसीपी के पद हैं। एसपी सिटी अब डीसीपी सिटी, एसपी ग्रामीण पूर्वी को डीसीपी ईस्ट, एसपी ग्रामीण पश्चिमी को डीसीपी वेस्ट के पदनाम से बुलाया जाएगा।

2 नए सर्किल बनाए गए
कमिश्नर प्रणाली में बसौनी और सैयां दो नए सर्किल बनाए गए हैं और कानून व्यवस्था, महिला अपराध और सुरक्षा के तीन नए प्रकोष्ठ में तीन एसीपी की तैनाती हुई है।