आगरा(ब्यूरो)। नोडल अधिकारी ने ईदगाह बस स्टैंड पर स्थित रीजनल ड्राइविंग काउंसलिंग एवं ट्रेनिंग सेंटर सारथी भवन प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। चालकों एवं अन्य कार्मिकों को नशा रहित सुरक्षित बस चालन करने, माह में अधिकतम ड्यूटी करने, यात्रियों से अच्छा व्यवहार करने, बाईपास होकर न जाने, शहरों के अंदर और फ्लाईओवर के नीचे से होकर बस संचालन करने पर जोर दिया।

बारीकी से परखा

परिवहन निगम क्षेत्र के नोडल अधिकारी व वित्त नियंत्रक संजय सिंह ने आगरा क्षेत्र का भ्रमण किया। क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में अधिकारियों संग बैठक की। कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही बस स्टैंड परिसर में साफ-सफाई के साथ बसों का संचालन समय से कराने के निर्देश दिए। ईदगाह एवं आईएसबीटी बस स्टेशन का भी निरीक्षण किया। बस स्टेशनों पर यात्रियों की सभी मूलभूत सुविधाएं, पर्याप्त और सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आईएसबीटी मार्ग पर वातानुकूलित बसों का भी निरीक्षण किया। फोर्ट डिपो वर्कशॉप में भी तकनीकी कर्मचारी द्वारा किए गए कार्य को बारीकी से परखा। इस दौरान आरएम बीपी अग्रवाल, आईएसबीटी स्टेशन इंचार्ज चंद्रहंस यादव आदि मौजूद रहे।