आगरा। पुलिस के अनुसार गैंग सबसे पहले अच्छी लोकेशन पर जमीन तलाशता था। इसके बाद उस जमीन का गाटा संख्या व अन्य जानकरी जुटाकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते थे। जमीन के मालिक का नाम पताकर फर्जी एग्रीमेंट तैयार करते थे। इन दस्तावेजों को तैयार करने के लिए आधार कार्ड समेत अन्य पहचान पत्र भी फर्जी इस्तेमाल किए जाते थे।
इस तरह फंसाते थे खरीदार
दस्तावेज तैयार होने के बाद शातिर शिकार ढूंढ़ते थे। उसके पास दो से तीन लोग पहुंचते थे। इनमें एक खुद को जमीन का मालिक बताता था। जमीन के पूरे कागजात दिखाते। बाजार रेट से जमीन सस्ती बेचने का झांसा देते थे। जमीन को प्राइम लोकेशन पर बताते, इससे खरीदार इनके जाल में फंस जाता। करोड़ों रुपए के जमीन सौदे के एवज में एक से दो लाख रुपए तत्काल एडवांस के रुपए ले लेते।
इस तरह खुला मामला
19 नवंबर को कीठम झील के पास रुनकता हाईवे पर स्थित गायत्री फर्नीचर एंड इलेक्ट्रिक के ओनर पीडि़त डालचंद दीक्षित ने थाने में तहरीर दी। इसमें बताया कि राजपाल सिंह तीन दिन पहले अपने तीन साथी राकेश कुमार, अभिषेक व नवीन के साथ उनके शोरूम पर आया। जमीन के लेनदेन की चर्चा करने लगा। उन्होंने 27 बीघा जमीन, तहसील छाता में बेचने की बात कही। जमीन का सौदा करीब 96.60 लाख रुपए में तय हुआ। शातिरों ने एडवांस के रूप में एक लाख रुपए भी लिए। इसके 10-12 दिनों के बाद नवीन ने फोन किया। आठ लाख रुपए और मांगे। पीडि़त को इस पर शक हुआ। इस पर पीडि़त ने विक्रेता राजपाल सिंह के बताए पते खेड़ीकला, जिला फरीदाबाद (हरियाणा) पहुंचकर छानबीन की। तो पता लगा कि जमीन किसी और के नाम पर है। इसमें पांच सेे छह शातिरों का गैंग है। परवेज गैंग का सरगना है ।
पूर्व में भी कर चुके है ठगी की वारदात
पहले भी शातिर जमीनों की फर्जी डील करके ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। खरीदार को ही झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर उन पर दबाव बनाकर शांत करा देते हैं। पीडि़त द्वारा रुपए मांगने पर झूठे केसों में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया गया।
टीम शातिर पहले ही भेजे जेल
पुलिस टीम ने 22 अप्रैल को तीन आरोपी किशोर कुमार (फर्जी नाम राजपाल), अजय कुमार (फर्जी नाम अभिषेक) नाजिम हुसैन (फर्जी नाम राकेश कुमार) को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को इस मामले में फरार अंतरराज्यीय गैंग के सरगना परवेज अली को गढ़ी बाईंपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ बिजनौर, छाता, मथुरा में कई ठगी के मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस काफी समय से मास्टरमाइंड की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर टीम ने गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। तीन को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है।
विकास कुमार, एसपी सिटी