सदर बाजार में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने गुरुवार दोपहर कमिश्नरी सभागार में पर्यटन और वन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। बटेश्वर में चल रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए वहां भविष्य में प्रस्तावित कॉरडोर और अन्य प्रोजेक्ट की जानकारी उन्होंने की। बटेश्वर में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यमुना आरती कराने के निर्देश दिए। शिल्पग्राम में शिल्पी स्टॉल लगाने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत 27 सितंबर से करने, सदर बाजार के मंच पर पांच से 15 सितंबर के मध्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत कराने के निर्देश दिए।
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरुआत
कमिश्नर ने होटल ताज खेमा में निगम को 27 सितंबर तक शुल्क लगाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने को कहा। नीरी के सुझाव के अनुसार शोर कम रखते हुए नृत्य और वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति पर जोर दिया। तीनों स्थानों पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में नाइट बाजार विकसित किए जाएंगे। इसके लिए 10 दिन में कार्य योजना पर्यटन विभाग से मांगी है।
टूरिस्ट्स के लिए बस सेवा
एडीए के सहयोग से सिटी कंडक्टेट टूर के लिए बस सेवा और पर्यटन विभाग के सहयोग से पीपीपी माडल पर एकीकृत बस सेवा ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी व आगरा से मथुरा-वृंदावन तक संचालित करने के निर्देश दिए। बस में ई-टिकङ्क्षटग, गाइड, रूट चार्ट जैसी सुविधाओं का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। फिरोजाबाद में ग्लास म्यूजियम के प्रस्ताव की भी समीक्षा हुई। एमएसएमई से उसकी भूमि पर म्यूजियम के निर्माण को अनुमति ली जानी है। बैठक में डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल, संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चंद्र मिश्र, यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर आरके सैनी, राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक ब्रज बिहार चाहर आदि मौजूद रहे।
सूर सरोवर में होगी बोङ्क्षटग, बनेगा कैफेटेरिया
सूर सरोवर पक्षी विहार में 197.47 लाख रुपए से नया पाथवे, नेचर ट्रेल, बेंच, रेङ्क्षलग, पार्किंग, बर्ड वाच टावर, साइनेज, कैफेटेरिया, सोविनियर शॉप बनाने का प्रस्ताव होने की जानकारी कमिश्नर को डीएफओ वाइल्ड लाइफ आरुषि मिश्रा ने दी। कमिश्नर ने कीठम में पीपीपी माडल पर बोङ्क्षटग कराने, कॉटेज बनाने, गेट के पास कैफेटेरिया बनाने, स्थानीय व्यंजन उपलब्ध कराने को कहा। पर्यटकों की सुविधा को बैटरी कार संचालित करने को कहा, जिससे कि पक्षी प्रभावित नहीं हों। नेचर गाइड की व्यवस्था करने और ई-टिकङ्क्षटग की सुविधा को मेरा आगरा एप से जोडऩे के निर्देश कमिश्नर ने दिए। फिरोजाबाद के रपड़ी में यमुना में बोङ्क्षटग और वन क्षेत्र में कैफेटरिया व दो वुडन कॉटेज बनाने का प्रेजेंटेशन वन विभाग द्वारा दिया गया, जिसे कमिश्नर ने सराहा।
म्यूजियम और ताज ओरिएंटेशन सेंटर पर मांगी रिपोर्ट
कमिश्नर ने शिल्पग्राम के नजदीक निर्माणाधीन छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम के बारे में 15 दिन में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश राजकीय निर्माण निगम को दिए। म्यूजियम में आई दरारों पर आईआईटी दिल्ली और आईआईटी कानपुर से संयुक्त स्टडी कराई जानी है। शिल्पग्राम में ताज ओरिएंटेशन सेंटर (मल्टीलेवल पार्किंग) के अद्र्धनिर्मित ढांचे पर आईआईटी से एक सप्ताह में भौतिक जांच कराने और आर्किटेक्ट से डीपीआर प्राप्त करने को कहा। गाइडों का ड्रेस कोड निर्धारित करने, उनकी जैकेट का डिजाइन निफ्ट से तैयार कराने, उन्हें डिजिटल आईडी कार्ड उपलब्ध कराने व सॉफ्ट स्किल ट्रेङ्क्षनग कराने के निर्देश कमिश्नर ने दिए।