AGRA। वर्ल्ड टोबेको डे पर सिटी के डॉक्टर्स ने जनता से तंबाकू पदार्थो से दूर रहने की अपील की। इस दिन के उपलक्ष्य में डॉ। नवनीत अग्रवाल द्वारा हुई प्रेसवार्ता में धूम्रपान छोड़ने के लिए निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी की बात की। इस बारे में बताते हुए डॉ। अग्रवाल ने कहा कि जब भी इंसान धूम्रपान छोड़ने की पहल करता है तो चिड़चिड़ापन, अवसाद, चिंता आदि उसे घेर लेते हैं। यह थेरेपी इन्हीं चिंताओं से इंसान को मुक्ति दिलाती हैं।