आगरा(ब्यूरो)। सर्विस रोड के चौड़ीकरण को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है। टूंडला पर एनएचएआई द्वारा ओवरब्रिज बनवाया गया था। जिसके दोनों ओर सर्विस रोड काफी संकरे थे। इस कारण नगर में जाम के हालात बने रहते थे। कई साल पहले ही एनएचएआई ने भवन स्वामियों को मुआवजा दिया जा चुका था लेकिन इसके बाद भी भवन स्वामी दुकानों और प्रतिष्ठानों में जमे हुए थे।
निर्देश दिए गए 10 दिन पूर्व
10 दिन पूर्व एनएचएआई द्वारा नोटिस देकर दुकानें खाली करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन इसके बाद भी दुकानदारों ने दुकानों को खाली नहीं किया। सोमवार को एनएचएआई की टीम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। जहां सीओ अनिवेश कुमार के नेतृत्व में बेरीकेडिंग और पुलिसकर्मियों को लगाकर फिरोजाबाद से टूंडला की ओर आने वाले सर्विस रोड पर आवागमन बंद करा दिया। इससे किसी प्रकार की अनहोनी न हो सके। एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चलती रहेगी और ओवर ब्रिज के नीचे अवैध पार्किंग और अवैध अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। मौके पर एनएचएआई के अधिकारियों के साथ उपजिलाधिकारी टूंडला शिव ध्यान पांडे,नायब तहसीलदार चौ। हेमंत सिंह, थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
शॉर्ट नोटिस : ध्वस्तीकरण के बीच एक दुकानदार ने क्षेत्राधिकारी और नायब तहसीलदार से कहा कि उसकी दुकान का सामान दुकान में ही रह गया है कृपया उसको दुकान में से समान निकालने की मोहलत दे दें। इस पर कार्रवाई रोककर सामान निकलवाया गया।