आगरा। आगरा के एआरटीओ प्रशासन एके सिंह ने बताया कि आगरा के कुबेरपुर में स्वचालित टेस्टिंग ड्राइविंग ट्रैक बनाया जा रहा है। इस व्यवस्था से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले व्यक्तियों की दक्षता का परीक्षण हो सकेगा। यह परीक्षण कंप्यूटर करेगा और पूरी रिपोर्ट भी देगा। इसके बाद ही उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा।

ट्रैक पर लगाए जा रहे आधुनिक उपकरण
दरअसल लाइसेंस बनवाने वाले वाहन चला पाते हैं कि नहीं, इसका टेस्ट देना होता है। अभी तक टेस्ट देने की व्यवस्था जिले में नहीं है। जबकि टेस्ट देने के बाद ही लाइसेंस जारी किए जाने का प्रावधान है। ट्रैक बनने के बाद वाहन चालकों की दक्षता की जांच आसानी से हो सकेगी। इस ट्रैक पर आधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं। इन उपकरणों को संचालित करने कि जिन्हें जानकारी होगी उन्हें ही ड्राइविंग लाइसेंस जारी होगा। इस नई व्यवस्था के अनुसार लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को यहां गाड़ी चलाकर दिखानी पड़ेगी। इसके बाद ही उनके लाइसेंस जारी किए जाएंगे।

ड्राइविंग दक्षता का होगा टेस्ट
ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर चालक की दक्षता जांच के लिए आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। टेस्ट देने के दौरान अभ्यार्थियों की दक्षता रिपोर्ट कंप्यूटर देगा। वाहन को दाएं- बाएं करने के अलावा, स्पीड एवं अन्य उपकरणों को ऑपरेट करने में अभ्यर्थी कितने दक्ष है, यह कंप्यूटर ही बताएगा। हालांकि इस प्रक्रिया के दौरान परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।