आगरा(ब्यूरो)। फतेहबाद रोड, शमसाबाद रोड, इनर ङ्क्षरग रोड के साथ ही ग्वालियर रोड पर विकास का पहिया घूम रहा है। प्राइवेट बिल्डर्स द्वारा आवासीय योजनाएं विकसित करने के बाद अब एडीए ने भी ग्वालियर रोड की ओर रुख किया है। एडीए टाउनशिप के साथ ग्वालियर रोड पर औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित करने जा रहा है। करीब 100 हेक्टेयर भूमि की तलाश की जा रही है। इस योजना पर कागजी काम हो चुका है। अधिकारियों के अनुसार इसके लिए भूमि का चिह्नांकन हो चुका है। योजना का ड्राफ्ट तैयार कर एडीए बोर्ड से पास कराया जाएगा। उसके बाद शासन को भेजा जाएगा।

टाउनशिप की धनराशि स्वीकृत
प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि शासन से इस योजना के लिए सैद्धांतिक सहमति पहले ही मिल चुकी है। ग्वालियर रोड पर मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना में एडीए ने करीब 130 हेक्टेयर भूमि में टाउनशिप विकसित करने का प्रस्ताव दिया था। टाउनशिप ककुआ और भांडई के बीच बसाई जाएगी। एडीए बोर्ड के बाद शासन से भी इस योजना को स्वीकृति मिल चुकी है। कैबिनेट ने करीब 150 करोड़ रुपए की धनराशि भी स्वीकृत कर दी है। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि ग्वालियर रोड पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। बोर्ड में पास कराने के बाद योजना को शासन की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।


ग्वालियर रोड पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। बोर्ड में पास कराने के बाद योजना को शासन की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
चर्चित गौड़, वीसी, एडीए