सुबह से ही पहुंचने लगे लोग
आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा शास्त्रीपुरम योजना के ब्लॉक बी-2 में निर्मित 100 फ्लैट का ई-नीलामी के जरिए आवंटन किया जाएगा। रविवार को प्रोजेक्ट की प्री लॉन्चिंग की गई। सुबह 11 बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया था। समय दोपहर तीन बजे तक रखा गया, लेकिन लोगों का आवागमन शाम पांच बजे तक जारी रहा। इस दौरान 350 से अधिक लोगों ने प्रोजेक्ट में विजिट की।

प्रोजेक्ट से जुड़ी ली जानकारी
प्री-लॉन्चिंग के दौरान पूरे दिन उत्सव जैसा माहौल रहा। फ्लैटों को देखने के बाद लोगों ने उनके क्षेत्रफल, मूल्य, ओपन स्पेस व अन्य सुविधाओं के बारे में पूछा। लोगों को ई-नीलामी के साफ्टवेयर एवं बैंक लोन के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर बच्चों का गैम्स बाउंसिंग मिकी माउस, मैजिक शो एवं सांता क्लॉज आदि से मनोरंजन किया गया। शास्त्रीपुरम हाईट्स के प्री लॉन्चिंग के समय एडीए सचिव गरिमा सिंह, संयुक्त सचिव सोमकमल, अस्टिेंट इंजीनियर सतीश शर्मा एवं आईसीआईसी बैंक के कर्मचारी मौजूद रहे।


यह लोग ले सकेंगे भाग
-वेबसाइट पर पंजीकरण करा रखा हो।
-न्यूनतम उम्र 18 वर्ष हो
-केवल भारतीय व्यक्ति ही
-ई-नीलामी में भाग लेने का शुल्क 1500 रुपये है। यह वापस नहीं होगा।
-ई-नीलामी में भाग लेने को संपत्ति के मूल्य की 10 प्रतिशत धनराशि जमा करानी होगी। बोली में असफल रहने पर धनराशि वापस कर दी जाएगी।
-भूमि के मूल्य में किसी वजह से वृद्धि होती है तो आवेदक को अतिरिक्त मूल्य देना होगा।


शास्त्रीपुरम हाईट्स पर नजर
लागत
200 करोड़

फ्लैट
556

कैटेगिरी
1 बीएचके
2 बीएचके
3 बीएचके

ई-नीलामी में फ्लैट का आवंटन
100


फ्लैट शुरूआती कीमत
1 बीएचके 13.88 लाख
2 बीएचके 33.67 लाख
3 बीएचके 39.78 लाख


कैटेगिरी वाइज फ्लैट्स की ई-नीलामी
1 बीएचके 45
2 बीएचके 28
3 बीएचके 28



प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी बात है कि आगरा विकास प्राधिकरण का विश्वास है। फ्लैट मिलेगा, कोई धोखा नहीं होगा, लेकिन एडीए को ये भी विश्वास दिलाना चाहिए कि इस प्रोजेक्ट की मेंटीनेंस प्रॉपर होगी। इस प्रोजेक्ट के पुराने प्रोजेक्ट जैसे हालात न हों।
राजीव सिंह

हम शास्त्रीपुरम हाईट्स में फ्लैट देखने आए थे। प्रोजेक्ट देखने काफी अच्छा लगा है। कुछ फिनिशिंग वर्क अधूरा है। यहां पर एडीए अधिकारी इसे अगले कुछ दिनों में पूरा कराने की बात कह रहे हैं। प्रोजेक्ट का मेंटीनेंस भी प्रॉपर हो, इस ओर एडीए का ध्यान देना चाहिए।
रंजना पवार


फ्लैट अच्छे बने हैं। प्राइस रेंज के हिसाब से लोकेशन भी ठीक है। जिस तरह लोग इस प्रोजेक्ट को देखने आए हैं, उसे देखकर लगता है कि लोगों में इसको लेकर उत्साह भी है। ये एडीए का अच्छा प्रोजेक्ट साबित हो सकता है।
गगन वर्मा