मर्डर के बाद क्षेत्र में दहशत
घनश्याम अक्सर गैराज में ही सो जाता था। मंगलवार की रात को जब वो अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। सुबह दूध लेते हुए घर आ जाता था। मंगलवार सुबह वो जब घर नहीं पहुंचा तो परिवार के सदस्य गैराज पहुंचे। तब मर्डर का पता चला। अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
ई-रिक्शा चालकों को देता था चार्जिंग की सुविधा
शाहगंज के दौरेठा नंबर दो के रहने वाले घनश्याम उर्फ घंशो पुत्र चोब सिंह ने क्षेत्र में ही अपने प्लाट पर गैराज बना रखा था। वो यहां ई रिक्शा खड़े और चार्ज करने की सुविधा देते थे। जिम्मेदारी के लिए रोजाना रात वहीं रुकते थे और सुबह दूध लेते हुए घर आते थे। मृतक घनश्याम के भाई बॉबी ने बताया की मंगलवार सुबह भाई घर नहीं आए तो हम लोगों ने सोचा शायद किसी रिश्तेदार के यहां चले गए होंगे।
धोखे से हमले की आशंका
सुबह साढ़े सात बजे के लगभग लोगों ने सूचना दी की घंशों का मर्डर हो गया है। इसके बाद हम लोग यहां पहुंचे हैं और पुलिस को सूचना दी है। हमें किसी पर कोई शक नहीं है पर जो भी हत्यारा है वो जानकार है और भाई के पास आकर धोखे से हमला किया है। मृतक के बेटे वासु ने पिता के पास बैठने वाले दो युवकों पर शक जताया है।
फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
क्षेत्र में आस पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है। फोरेंसिक टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा। परिजनों से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
मोबाइल रिकॉर्ड किया जाएगा चेक
पुलिस का कहना है कि मृतक के मोबाइल फोन को चेक किया जाएगा, हत्या से पहले किस को कॉल किया गया था, इसकी डिटेल हासिल की जा रही है, रात मेें कौन गैराज में आया था, ये सीसीटीवी कैमरे में चेक किया जा रहा है।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया है की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। देखने से लग रहा है की अचानक उनके सिर पर भारी वस्तु से कई प्रहार किए गए हैं।
जसवीर सिरोही, थाना प्रभारी