आगरा। कोलाकाता के पोस्ता थाना क्षेत्र में 27 फरवरी को 61 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या करके बदमाशों ने पांच किलो 100 ग्राम सोना लूट लिया था। बदमाश वहां से वारदात के बाद भाग निकले। कोलकाता पुलिस को बदमाशों का सुराग मिला। इसके बाद कोलकाता पुलिस ने एटीएस से संपर्क किया।
फतेहाबाद में मूवमेंट की मिली खबर
बदमाशों के फतेहाबाद क्षेत्र में मूवमेंट की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने बस स्टैंड के पास घेराबंदी करके गाजियाबाद के विजय नगर निवासी करन वर्मा, मेरठ के सरधना निवासी सुशील कुमार और अलीगढ़ के खैर में मोहल्ला सिकरवार निवासी रूप किशोर को गिरफ्तार कर लिया। तीनों से पांच किलो 100 ग्राम सोना और दो मोबाइल बरामद कर लिया है। तीनों घटना के बाद फरार हो गए थे।
टीम ने की शातिरों की घेराबंदी
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बस से वे इटावा तक आए। यहां से वे बस से फतेहाबाद तक पहुंचे। फतेहाबाद से आगे निकलने से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसकी खबर किसी तरह पुलिस टीम को लग गई। उन्होंने घेराबंदी कर शातिरों को दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपी
-करन वर्मा पुत्र राकेश निवासी गाजियाबाद
-सुशील कुमार पुत्र कालू सिंह, निवासी मेरठ
-रूप किशोर सूरज
बरामदगी
5 किलो, 116 ग्राम सोना
वर्जन
गिरफ्तार आरोपियों को कोलकाता पुलिस को सौंप दिया था। कोलकाता पुलिस कोर्ट के आदेश पर तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ले गई है। शातिरों ने हत्या को अंजाम देने के बाद सोना लूट था। - आलोक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर फतेहाबाद