आगरा(ब्यूरो)। पीडि़त ने थाना कमला नगर पर सूचना दी गई कि गोपी नामक व्यक्ति ने उनकी बच्ची के साथ छेड़छाड़ की है। बुधवार को उनकी सात वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी युवक ने चॉकलेट का लालच देकर उसके साथ छेड़छाड़ की। इस संबंध में थाना कमला नगर पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार को पुलिस टीम ने एक सूचना पर आरोपी गोपाल उर्फ गोपी को गंगे गौरी बाग से अरेस्ट कर लिया है। थाना कमला नगर प्रभारी विपिन कुमार गौतम ने बताया कि आरोपी को चेकिंग के दौरान अरेस्ट किया है। आरोपी युवक भागने की फिराक में था।
गुमसुम बेटी से की पूछताछ
पीडि़त थाना छत्ता क्षेत्र का रहने वाला है, पड़ोस में रहने वाले किराएदार से उसका भाई श्रवणदास अक्सर मिलने आता था। आरोप है कि बुधवार को उनकी पुत्री अचानक गुमसुम हो गई। जो बाहर से खेल कर आई थी। पूछताछ पर उसने परिजनों को बताया कि श्रवण जब घर में अकेले होते हैं तो मेरे साथ गलत हरकत करते हैं। इस पर पीडि़त परिवार ने आरोपी के खिलाफ थाना छत्ता में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है।
अंबेडकर पुल से दबोचा युवक
एक सूचना पर पुलिस ने अंबेडकर पुल के पास से आरोपी को अरेस्ट कर लिया। उसने अपना नाम श्रवणदास बताया। गिरफ्तार आरोपी श्रवणदास पुत्र राजकुमारदास निवासी ग्राम उड़ीगामा थाना मनीगाछी जनपद दरभंगा बिहार का रहने वाला है जो वर्तमान में शिवानी रेजीडेंसी नंदलालपुर टेड़ी बगिया थाना खन्दौली क्षेत्र में रहता था। थाना प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि आरोपी भागने की फिराक में था। आगरा कॉलेज की मनोवैज्ञानिक रचना सिंह कहती हैं कि बच्चों के व्यवहार से उनके साथ होने वाले क्राइम का आंकलन किया जा सकता है। पेरेंट्स को बच्चों के साथ बातचीत करनी चाहिए, इससे वे अपने साथ होने वाली किसी भी घटना को शेयर कर सकें।
थाना छत्ता और कमला नगर में छेड़छाड़ के आरोपी को अरेस्ट किया है, पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
विकास कुमार, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस