फतेहाबाद। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा है। इससे पहले भी इस विधेयक में पांच बार संशोधन हो चुका है, जिसमें चार बार कांग्रेस की सरकार ने संशोधन किया है। चारों बार में हिंदू शब्द को लेकर संशोधन था, लेकिन हमारी मोदी सरकार द्वारा इस बार हिंदुओं के साथ-साथ बौद्ध, सिख, ईसाई, पारसियों के लिए भी संशोधन किया है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। यह कहना है सांसद राजकुमार चाहर का। फतेहाबाद के गांव नीबरी में सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में सीएए को लेकर चर्चा की गई।
वहीं विधायक जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि भाजपा गांव-गांव घर-घर जाकर नागरिक संशोधन कानून को लेकर लोगों से चर्चा करेगी तथा विपक्ष के चेहरे को जनता के बीच में लाएगी। वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि सीएए को लेकर फतेहाबाद में 4 जनवरी को दोपहर एक बजे सिसोदिया कोल्ड स्टोरेज पर एक विशाल गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व कार्यक्रम में आए 300 लोगों को कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा, मयंक जादौन, नितिन गुप्ता, बबिता चौहान, सतीश वर्मा, हीरा सिंह, संदीप गुप्ता, शिव कुमार सिंह, अमित गोरख आदि प्रमुख थे