आगरा। मलपुरा पुलिस ने घायल सिपाही और कैंटर चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। सिपाही ललितपुर से कैंटर में सामान लादकर अपने घर जा रहे थे। कैंटर में सिपाही की पत्नी आंचल और बेटा तीन घंटे तक फंसे रहे। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

रोड किनारे ट्रक से टकराने पर हादसा
सतपाल सिंह खंदौली के नगला अर्जुन के रहने वाले हैं। वह ललितपुर में तैनात हैं। गुरुवार को वो ललितपुर से अपनी पत्नी आंचल और छह वर्षीय बेटे अंशु के साथ घर आ रहे थे। कैंटर में उनका सामान भी था। रात तकरीबन दो बजे ग्वालियर हाईवे स्थित नगला माकरोल के पास कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया।

आगरा-ग्वालियर हाईवे पर हुआ हादसा
ट्रक से टकराने पर कैंटर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोगों की नींद खुल गई। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। पुलिस भी घटनास्थल पर आ गई। घायल सिपाही सत्यपाल सिंह और चालक को अस्पताल भेज दिया। वहीं सिपाही की पत्नी और बेटा कैंटर में ही फंसे रह गए।

पीएम के बाद परिजनों को सौंपे शव
मां-बेटे को तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार सुबह पांच बजे कैंटर से बाहर निकाला गया। लेकिन, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।


दुर्घटना में रोड किनारे खड़े ट्रक से कैंटर टकराने पर मां-बेटे की मौत हुई है। हादसे को देख ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फरार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

-अविनाश कुमार त्यागी, थाना प्रभारी मलपुरा