-25 जुलाई से शुरू की गई थी वेब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
-ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए वेब रजिस्ट्रेशन है अनिवार्य
आगारा। डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवíसटी की साइट पर एडमिशन के लिए 2 दिन में 7 हजार वेब रजिस्ट्रेशन स्टूडेंटस द्वारा किए गए हैं। इस दौरान सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन कॉमर्स सब्जेक्ट और हिंदी ऑनर्स के लिए हुए। वहीं आवासीय संस्थानों में रजिस्ट्रेशन का क्रम अभी जारी है। सोमवार दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन स्टेटस करीब चार हजार रहा। वहीं तीन बजे तक पांच हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके थे। सोमवार शाम तक यह रजिस्ट्रेशन 7 हजार तक पहुंच गए। इस दौरान वेबसाइट में किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं आई। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 जुलाई को शुरू की गई थी। स्नातक में एडमिशन करने के लिए स्टूडेंट को सबसे पहले वेब रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसी के बाद ही वह किसी भी कॉलेज में स्नातक में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
हिंदी ऑनर्स की डिमांड
हिंदी ऑनर्स कोर्स इसी सत्र से शुरू किया गया है, जिसमें 25 सीटें निर्धारित हैं। लेकिन, पिछले दो दिन में कोर्स की लोकप्रियता को देखते हुए अब तक 156 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। केएमआई डायरेक्टर प्रोफेसर प्रदीप सिंह ने बताया कि ऑनर्स कोर्स को लेकर स्टूडेंट्स पहले दिल्ली के कॉलेजों की ओर अपना रुख करते थे, लेकिन इस सत्र से कुलपति प्रो। अशोक मित्तल की पहल पर स्टूडेंटस के हित को ध्यान में रखते हुए केएमआई में यह कोर्स शुरू किया गया है।