आगरा (ब्यूरो)। भोगीपुरा इलाके में रहने वाली तीन सहेलियां कोचिंग के लिए तीन दिन पहले निकली थी। जिसमें एक किशोरी घर लौट आई, लेकिन अन्य दो किशोरी घर नहीं पहुंची। ऐसे में परिजनों ने अनहोनी की आशंका पर शाहगंज पुलिस से कंप्लेन की, मामला संज्ञान में आने पर थाना प्रभारी योगेश कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी। इस संबंध किशोरियों के नजदीकियों से पूछताछ की गई थी।
संजय प्लेस के रेस्टोरेंट में की थी पार्टी
थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि घर से कोचिंग के निकली किशोरियों ने संजय प्लेस के एक रेस्टोरेंट में साथियों के साथ पार्टी की थी। इसके बाद उनकी लोकेशन सिकंदरा चौराहे के आसपास पुलिस को मिली। जैसे ही पुलिस वहां तक पहुंची, तो उनकी लोकेशन चेंज हो चुकी थी। इसके बाद ट्रेन में लोकेशन को ट्रेस किया गया।
पंजाब मेल ट्रेन से की बरामद
पुलिस को पंजाब मेल ट्रेन में दोनों किशोरियों की लोकेशन मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने इसको फॉलो करना शुरू कर दिया। रास्ते में आरपीएफ इंस्पेक्टर से संपर्क करने के बाद उनको बरामद कर लिया गया। थाना प्रभारी शाहगंज द्वारा किशोरियों को सुपुर्दगी में लेने के लिए टीम को रवाना किया गया है।
"किशोरियों की बरामदगी हो चुकी है। पंजाब पुलिस टीम को रवाना किया गया है। देररात टीम आगरा पहुंचेगी। उनसे पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर वह घर छोड़कर कहा जाने के लिए निकलीं थीं। "
योगेश कुमार, इंस्पेक्टर शाहगंज