आगरा। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि तीन चरणों में संचालित होने वाला यह अभियान जनपद में सात मार्च से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान लॉकडाउन एवं अन्य कारणों से रूटीन वैक्सीनेशन से छूटे हुए बच्चों का को वैक्सीन लगाने के निर्देश शासन से मिले हैं। उन्होंने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष की गतिविधियां संचालित किए जाने के लिए शासन से तारीख निर्धारित कर दी गई हैं।

तीन चरणों में चलेगा अभियान
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। संजीव वर्मन ने बताया कि तीन चरणों में चलने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष- 4.0 का प्रथम चरण सात मार्च से शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। उन्होंने बताया कि इसका द्वितीय चरण चार अप्रैल और तृतीय चरण दो मई से शुरू होगा। विधानसभा चुनाव की मतगणना होने के कारण 10 मार्च को वैक्सीनेशन कार्यक्रम स्थगित रहेगा। उन्होंने बताया कि जिले में गर्भवती महिलाओं, शून्य से दो साल से कम उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

आज से ट्रेनिंग हुई शुरू
डीआईओ ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष- 4.0 के लिए संचालित होने वाली गतिविधियों के लिए शासन से तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। 18 फरवरी को राज्य स्तरीय संवेदीकरण, 19 से 23 फरवरी तक जनपद स्तरीय संवेदीकरण एवं ब्लॉक स्तरीय ओरिएंटेशन, 24 से 26 फरवरी तक सर्वे, 28 फरवरी से दो मार्च तक माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा, तीन मार्च को जनपद स्तर पर माइक्रो प्लान पूरा कर समीक्षा की जाएगी, चार मार्च को राज्य स्तर पर माइक्रो प्लान जमा करना है। पांच मार्च को राज्य स्तरीय समीक्षा की जाएगी। अभियान के तहत जिले के सीमावर्ती इलाकों, ईंट भ_ों, निर्माणाधीन साइट, दुर्गम क्षेत्रों में विशेष रूप वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन से अक्सर विस्थापित परिवार छूट जाते हैं। इसमें बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग आता है। कामकाज के हिसाब से यह लोग विभिन्न प्रदेशों और शहरों में घूमते हैं। इनके बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को विशेष रूप से जिम्मेदारी दी गई है।

क्या है सघन मिशन इंद्रधनुष
सघन मिशन इंद्रधनुष दरअसल विशेष वैक्सीनेशन अभियान है। दो वर्ष से छोटे बच्चे जो नियमित वैक्सीनेशन से छूट जाते हैं। इसके अलावा उन गर्भवती का वैक्सीनेशन किया जाता है जो टीडी टीके से वंचित रह जाती हैं। इस अभियान का नाम इंद्रधनुष इसलिए रखा गया है क्योंकि अभियान के दौरान सात बीमारियों से प्रतिरक्षित करने के लिए वैक्सीन लगाई जाती है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह वैक्सीनेशन निशुल्क किया जाता है।

अभियान में ये वैक्सीन लगेंगी
सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में जीरो से दो वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मीजल्स, विटामिन.ए, डीपीटी बूस्टर डोज, मीजल्स बूस्टर डोज और बूस्टर ओपीवी, पीसीवी की वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा अभियान में गर्भवती महिलाओं को टीडी का टीका लगाया जाएगा।


वर्जन
शासन के निर्देश के बाद मिशन इंद्रधनुष अभियान-4.0 की तैयारी शुरू हो गई है। सात मार्च से स्पेशल सेशन लगाकर छूटे हुए लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ