पार्षदों ने जताया विरोध
प्रसारण समाप्त होने के बाद नगर निगम के कर्मचारी डिब्बे में लड्डू लेकर आ गए। पार्षदों से डिब्बे से लड्डू लेने के लिए कहा। इसी बीच भाजपा पार्षद राकेश जैन, रवि माथुर, प्रकाश केशवानी उखड़ गए, उन्होंने लड्डू वितरण के तरीके को गलत बताया। लड्डू को एक बड़ी थाली में रखने के लिए कहा। अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने निगम कर्मियों को फटकार लगाई। अधिकांश पार्षद लड्डू लिए बिना ही चले गए।
।
मुख्यमंत्री का संदेश सुना, बाहर निकलते ही फेंका कचरा
सीधे प्रसारण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौधारोपण, प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने और अपने आसपास सफाई रखने का संदेश दिया। संदेश को सुनने के बाद पार्षद और उनके साथ आए लोग बाहर निकले। सदन के गेट पर ही कूड़ा फेंक दिया। नगर निगम में प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बाद भी पानी की बोतलें वितरित की गईं, इन बोतलों को भी बालकनी में फेंक दिया। शहर में सफाई रखने के जहां बोर्ड लगे थे, उसके पास भी कूड़ा फेंक दिया। नगर निगम की तरफ से भी बालकनी में कूड़ेदान नहीं रखे गए, इससे जो लोग कूड़ेदान में कचरा फेंकना चाहते थे उन्हें भी बालकनी में कूड़ा फेंकना पड़ा।