जिले में बनाई जाएगी पहली एमएसयू
एमजी रोड पर दीवानी के सामने स्थित जिला कुष्ठ रोग कार्यालय के भवन में एमएसयू बनाई जाएगी। सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 5000 वर्ग फीट भूमि में एमएसयू बनेगी। जिला कुष्ठ रोग कार्यालय में भवन बने हुए हैं, एमएसयू की जरूरत अनुसार बदलाव कराए जाएंगे। एमएसयू आगरा सहित आसपास के जिलों के एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) से जोड़ी जाएगी। बुखार, उल्टी दस्त सहित संक्रामक बीमारियों से पीडि़त मरीज किसी क्षेत्र में बड़ी संख्या में मिलने पर जिले की आईडीएसपी द्वारा एमएसयू को सूचना दी जाएगी। पशुओं से फैलने वाली बीमारियों पर भी नजर रखी जाएगी। किसी क्षेत्र में पशुओं को बीमारी फैल रही है तो इसकी जांच भी एमएसयू द्वारा की जाएगी। माइक्रोबायोलाजिस्ट सहित विशेषज्ञों की टीम उस क्षेत्र में भेजी जाएगी। टीम नमूने लेगी, 24 घंटे में उस क्षेत्र में कौन सी बीमारी फैली है इसकी रिपोर्ट दे दी जाएगी। इसके आधार पर मरीजों का इलाज और रोकथाम के इंतजाम किए जाएंगे।
एनसीडीसी की टीम ने किया निरीक्षण
बुधवार को एमएसयू के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की टीम ने जिला कुष्ठ रोग के भवन का निरीक्षण किया। डॉ। सौरभ गोयल संयुक्त निदेशक एनसीडीसी दिल्ली के नेतृत्व में आई टीम को डॉ। एसएम प्रजापति डिस्ट्रिक सर्विलांस आफिसर ने भवन का निरीक्षण कराया।
एमएसयू में ये स्पेशलिस्ट होंगे
सीनियर पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट, माइक्रोबायोलाजिस्ट, असिस्टेंड पीएच स्पेशलिस्ट, एंटोमोलाजिस्ट, वेटनरी स्पेशलिस्ट,
फूड सेफ्टी आफिसर, टेक्निकल आफिसर, रिसर्च असिस्टेंट, टेक्नीकल असिस्टेंट, मल्टी परपज असिस्टेंट, ट्रेङ्क्षनग मैनेजर, डाटा एनेलिस्ट, डाटा मैनेजर आदि।
इन बीमारियों पर रखी जाएगी नजर
हेपेटाइटिस, फूड पाइजङ्क्षनग, डेंगू, चिकनगुनिया, हेजा, डायरिया गलसुआ (मम्प्स), इन्सेफलाइटिस, खसरा, चिकनपाक्स, बुखार के साथ शरीर पर दाने। इसके साथ ही कोरोना सहित अन्य बीमारियां।