भगवान टॉकीज से पहले लेगा टर्न
एमजी रोड पर मेट्रो ट्रैक की लंबाई करीब साढ़े पांच किमी होगी। सदर बाजार से एमजी रोड से गुजरते हुए ये ट्रैक भगवान टॉकीज से कुछ मीटर पहले से टर्न लेगा। इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया जारी है। जिसके अगले 15 दिन में पूरा होने की उम्मीद है। टेंडर के एक महीने में एमजी रोड पर कार्य शुरू होगा।
एमजी रोड ब्लॉक करने की नहीं होगी जरूरत
फतेहाबाद रोड पर मेट्रो ट्रैक निर्माण के दौरान रोड की एक लेन को बंद कर दिया गया था। लेकिन एमजी रोड को शहर की लाइफलाइन कहा जाता है। इसके किनारे डेढ़ दर्जन से अधिक स्कूल कॉलेज हैं। ऐसे में ट्रैफिक का दबाव न बढ़े इसके लिए एमजी रोड पर हिस्सों में मेट्रो टै्रक तैयार किया जाएगा। मान लीजिए कि एमजी रोड 30 मेट्रो पिलर बनाए जाने हैं। ऐसे में 1, 2, 3 नंबर के पिलर के साथ दूरी पर 15,16,17 नंबर पिलर का निर्माण शुरू किया जाएगा। जिससे एमजी रोड की किसी भी लेन को पूरी तरह से ब्लॉक करने की जरूरत नहीं होगी। जिस हिस्से में पिलर कंस्ट्रक्शन चल रहा होगा, वहीं रूट डायवर्ट रहेगा। एमजी रोड पर मेट्रो का यह कार्य 13 से 15 महीने में कंप्लीट होगा। डिवाइडर के ठीक ऊपर से होकर ट्रैक का निर्माण होगा।
- मेट्रो ट्रैक 30 किमी लंबा होगा
- फस्र्ट कॉरिडोर 14 और सेकेंड कारिडोर 16 किमी लंबा होगा।
- सेकेंड कॉरिडार आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक एलिवेटेड होगा
- यह भूमि से सात मीटर की ऊंचाई पर बनेगा।
- एमजी रोड के किनारे डेढ़ दर्जन से अधिक स्कूल- कॉलेज
नगर निगम सहित अन्य से मांगा नक्शा
यूपीएमआरसी ने नगर निगम, जलकल विभाग, लोक निर्माण विभाग, एडीए, जल निगम, बीएसएनएल, ग्रीन गैस कंपनी, टोरेंट पॉवर आदि से एमजी रोड पर जो भी यूटिलिटी हैं, उसे लेकर नक्शा मांगा है। जिससे पिलर की खुदाई के दौरान किसी भी तरीके की कोई दिक्कत न आए।
एमजी रोड पर मेट्रो ट्रैक का निर्माण इस तरह होना चाहिए, जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। एमजी रोड मुख्य मार्ग है, जो सीधे कई स्कूल्स और कॉलेजेस को भी कनेक्ट करती है।
सुनील खेत्रपाल, ट्रैफिक सपोर्ट
फतेहाबाद रोड की तरह एमजी रोड पर मेट्रो ट्रैक का निर्माण हुआ तो सुबह से रात तक वाहन रेंगते रहेंगे। फतेहाबाद रोड की अपेक्षा एमजी रोड पर कई गुना अधिक ट्रैफिक रहता है। ऐसे में इसको ध्यान में रखकर ही प्लान तैयार करना चाहिए।
योगेश शर्मा
एमजी रोड पर मेट्रो ट्रैक का निर्माण ट्रैफिक मैनेजमेंट की नजर से चुनौतीपूर्ण रहेगा। लोगों को परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाना चाहिए। पूरी तरह से एमजी रोड को ब्लॉक नहीं करना चाहिए।
दीपक शर्मा