आगरा ब्यूरो : उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम छह किमी लंबे प्राथमिकता वाले कॉरिडोर में मेट्रो का संचालन जनवरी 2024 में करेगा। इसमें तीन किमी एलीवेटेड और तीन भूमिगत ट्रैक होगा। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि पीली रेखा को पार करने का मतलब ट्रैक पर पहुंचना है। पांच से सात मिनट के अंतराल में मेट्रो का संचालन होगा। अधिकतम गति 90 किमी प्रति घंटा होगी। ऐसे में ट्रैक से यात्रियों को दूरी बनाकर रखने के लिए कहा जाएगा। पीली रेखा पर खड़े होंगे, सेल्फी या फिर फोटोग्राफ लेने वाले यात्रियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह से स्टेशनों पर अगर पांच मिनट तक कोई भी वस्तु लावारिस पड़ी रहती है, तो इसकी जानकारी कैमरों से कंट्रोल रूम को मिल जाएगी। स्टेशनों पर महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। महिला सुरक्षाकर्मियों व हाउसकीङ्क्षपग की भी तैनाती होगी।
तेजी से बन रहे हैं स्टेशन
प्राथमिकता वाले कॉरिडोर के छह स्टेशनों का निर्माण तेजी से चल रहा है। वहीं पीएसी मैदान में डिपो बन चुका है। दो मेट्रो का ट्रायल चल रहा है। यह 30 से 40 किमी प्रति घंटा है।
- # M