आगरा(ब्यूरो)। लग्जरी कार सवार बदमाशों द्वारा जिस तरह ट्रक चालक और क्लीनर से लूट की वारदात को अंजाम दिया है, इस तरह वारदात करने का तरीका मेव गैंग अपनाते हैं, हाईवे पर लग्जरी कार के साथ एक्टिव होकर वाहन के सभी दस्तावेज रखते हैं। जिससे चेंकिंग के दौरान पकड़े जाने पर वाहन के पेपर्स को दिखा सकें, साथ ही एक ऐसा बुजुर्ग व्यक्ति या महिला जिसके मेडिकल के पेपर भी होते हैं, जिससे जाने का कारण पूछने पर साक्ष्यों को दिखा सकें।

खराब होने पर खड़ा किया ट्रक
ट्रक संख्या आरजे 05 जीबी 4202 बुधवार को कानपुर से बजरी भरकर मथुरा के लिए रवाना हुआ था। जिस पर चालक प्रेमकुमार परमार पुत्र रामबाबू निवासी नयागांव थाना जगनेर तथा क्लीनर संजू पुत्र जागन ङ्क्षसह निवासी जालूपुरा मथुरा थे। रात करीब 11. 30 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 9 के पास रात्रि ट्रक खराब हो गया। जहां खड़ा कर चालक और क्लीनर दोनों ट्रक के अंदर सो रहे थे।

लग्जरी कार में आए थे बदमाश
रात लगभग 12. 30 बजे कानपुर तरफ से एक सफेद रंग की कार रुकी जिसमें लगभग आधा दर्जन असलाहधारी बदमाशों ने पहले आवाज लगाई। गेट न खोलने पर सरिया मारने लगे। चालक ने गेट खोलते ही उसके साथ मारपीट करने लगे। क्लीनर भाग गया। चालक के सिर और पैरों में चोटें आईं हैं। चालक से 1500 रुपए और मोबाइल फोन लूटकर भाग गए। घटना की सूचना लगभग रात दो बजे पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। और मामले की जांच मे जुट गई है।


आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना डौकी के गांव सीताराम की मढैया के पास खराब हो गया। रात करीब एक बजे एक कार मे आये तीन लोगों ने ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर के साथ मारपीट कर 1500 रुपए और मोबाइल फोन ले गए। इसके संबंध मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। दो पुलिस की टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही हैं।
सौरभ सह, एसीपी

अकोला क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात, पुलिस को चुनौती
थाना कागारौल क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी कर अज्ञात चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर सामान पार कर दिया। लेकिन कागारौल पुलिस अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है। करीब 2 महीने पहले अकोला पुलिस चौकी के 100 मीटर के अंतर्गत 2 चोरियां हुई थी। पुलिस एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है। दुकानस्वामी गहर्रा कलां निवासी शाहरुख खान पुत्र साबिर खान ने बताया कि उनकी गहर्रा की प्याऊ में साइकिल की दुकान है। बुधवार की शाम को वह रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद करके चले गए। सुबह दुकान खोलने आए तो देखा उनकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं। इसे देखकर उनके होश उड़ गए। दुकान में अंदर सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। दुकान स्वामी ने बताया कि उसकी दुकान से बाइक के 6 टायर, 4 साइकिल की ङ्क्षरम तथा एक ट्रक के बोल्ट खोलने वाली गन मशीन तथा कुछ अन्य सामान अज्ञात चोरों ने पार कर दिया है। जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपए है।