आगरा। मायावती की पहली चुनावी शंखनाद रैली में आगरा मंडल के सभी जनपदों के कार्यकर्ता और प्रत्याशी आए। सभी प्रत्याशियों ने रैली में मायावती के आने से पहले मंच से अपनी-अपनी बात जनता के सामने रखी। मायावती ने आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करके प्रत्याशियों को कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया।

तैयार है बूथ कमेटियां
बीएसपी के आगरा जिलाध्यक्ष धीरज बघेल ने कहा कि बीते एक साल से यूपी चुनावों को लेकर जमीन स्तर पर तैयारियां चल रही थीं लेकिन बहन जी के आने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता में जोश आ गया है। उनके आने से पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी से काम करेगा। बीएसपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि बसपा चुनाव के लिए हमेशा से पूरी तैयारी में रहती है। इस बार भी बहन जी के निर्देश पर पहले से ही बूथ कमेटियां बना दी गई थीं। अब वे अपने-अपने बूथ जिताने को तैयार हैैं।

वर्जन
बीएसपी की जमीनी स्तर पर चुनाव के लिए पहले से तैयारी चल रही थी। बहनजी के आने के बाद कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है और बूथ जिताने को तैयार हैैं।
-धीरज बघेल, जिलाध्यक्ष, बीएसपी

बहन जी के आने के बाद हमारी जीत पर मुहर लग गई है। कार्यकर्ताओं और वोटर का उत्साह अब और बढ़ा है। बीएसपी अब 2007 वाला प्रदर्शन दोहराने जा रही है। -रवि भारद्वाज, प्रत्याशी, दक्षिण विधानसभा


टाइमलाइन
11.00 बजे से पांडाल में आने लगे थे कार्यकर्ता
2.30 बजे कोठी मीना बाजार में उतरा मायावती का हेलिकॉप्टर
40 मिनट का भाषण दिया मायावती ने
2.40 बजे मायावती ने शुरू किया अपना भाषण
3.20 बजे मायावती ने अपना भाषण किया खत्म
3.30 बजे मायावती मंच से हेलिकॉप्टर के लिए रवाना हुईं
3.40 बजे मायावती के हेलिकॉप्टर ने कोठी मीना बाजार के मैदान से उड़ान भरी