आगरा(ब्यूरो)। कंपनी की कंप्लेन पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पूर्व में तीन आरोपियों को शाहगंज से अरेस्ट किया जा चुका है। पूरे मामले की हर बिंदू से जांच की जा रही है। वहीं इस खेल के तार दुबई से जुड़े होने की संभावना भी जताई गई है।

आगरा का निकला मास्टर माइंड
थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित एचडीएफसी बैंक में करीमुल्लाह नाम से अक ाउंट खोला गया था, इसमें बैंक खाता धारक के द्वारा ईकेबीईटी.कॉम नामक बेटिंग साइट संचालित की जा रही थी। इस वेबसाइट के यूआरएल पर क्लिक करते ही द्धह्लह्लश्चह्य://ड्ढड्ड2ह्य.ष्द्घ.ड्ढद्बठ्ठद्मड्डह्वह्म्.345/ पर री-डायरेक्ट हो जाती थी और यहां यूजर्स को स्टारप्लस और डिजनी प्लस हॉट स्टार समेत कई ओटीटी प्लेटफार्म का कंटेंट चोरी कर दर्शकों को फ्री दिखाया जा रहा था। पुलिस इस मामले के हर बिंदू से जांच कर रही है।

वल्र्डकप के लिए हो रही थी स्ट्रीमिंग
इस खेल के साथ ही यूजर्स को आगामी वल्र्ड कप के क्वॉलीफायर मैच की स्ट्रीमिंग और बेटिंग कराई जा रही थी। स्टार इंडिया प्रा.लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनी नोवी डिजिटल एंटरटेनमेंट प्रा.लि मुंबई के द्वारा गठित वकीलों को कंपनी ब्लू आइकन इन्वेस्टिगेशन सर्विस के हेमंत टंडन ने पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह से कंप्लेन की है।

स्ट्रीमिंग के साथ सट्टेबाजी
कंपनी का आरोप है कि ईकेबीईटी.कॉम के द्वारा स्टार प्लस और डिजनी हॉट स्टार के सिग्नलों को होस्ट करा जा रहा है। अभी वर्ड कप क्वॉलीफायर मैच की स्ट्रीमिंग के साथ आईडी बनाकर लोगों को सट्टेबाजी करवाई जा रही है। इसके लिए करीमुल्ला नाम से एचडीएफसी बैंक खाते का इस्तेमाल हो रहा है जो आगरा के शाहगंज क्षेत्र की शाखा का है। ये अकाउंट फर्जी दस्तावेज के जरिए खोला गया था।

धोखाधड़ी, कॉपीराइट की कंप्लेन
कंपनी के द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर भी प्रचार करते हैं और सदस्यता का फ्री लेने के लिए बैंक खाते का इस्तेमाल करते हैं। ट्रांजेक्शन आईडी के साथ क्यूआर कोड तक इसी खाते की यूपीआई, आईडी से संचालित हो रहे हैं। कंपनी ने ईकेबीईटी.कॉम पर धोखाधड़ी, कॉपीराइट और आईटी एक्ट व सट्टेबाजी का आरोप लगाया है। पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

तराना को तलाश रही पुलिस
कुछ दिन पूर्व शाहगंज क्षेत्र में इंदौर पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर तीन लोगों को पकड़ा था और इनके द्वारा भी इसी तरह बैंक खातों का इस्तेमाल कर बेटिंग कराई जा रही थी। इस पूरे गेम का मास्टर माइंड गुडडू तराना नामक व्यक्ति फरार है, इस खेल में शामिल बड़ी संख्या में लोग शाहगंज क्षेत्र के आसपास बस्तियों मेें रहते हैं, जो लालच में बैंक अकाउंट खुलवा लेते हैं। उनका इस्तेमाल किया गया है। पुलिस मास्टर माइंड की तलाश कर रही है।

कंप्लेन के बाद भी एप चालू
पुलिस कमिश्नर से कंप्लेन के बाद इस मामले में थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन कंप्लेन के बाद भी ईकेबीईटी.कॉम पर इसको संचालित किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि इस पूरे खेल के मास्टर माइंड दुबई में हैं, जहां से इसको गाइड किया जा रहा है, फरार गुडडू तराना के वहां होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।


इस मामले में कंप्लेन सामने आई है, ये तीसरा मामला है, इसमें साइबर सेल, सर्विलांस टीम को लगाया गया है। ब्लू आईकॉन कंपनी के लीगल की ओर से कंप्लेन की गई थी। मुकदमा दर्ज किया गया है। हर प्वाइंट से इसकी जांच की जा रही है। इसमें बड़ा खुलासा किया जाएगा।
डॉ। प्रीतिंदर सिंह, पुलिस कमिश्नर