आगरा । दिल्ली-एनसीआर में कोरोना संक्रमण काफी अधिक है। इसलिए दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट ने आईएसबीटी पर जाकर रियलिटी चेक किया। यहां पर वेटिंग एरिया में दिल्ली सहित विभिन्न जगह जाने वाले कई यात्री अपनी बसों का इंतजार कर रहे थे। दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट की टीम ने वेटिंग एरिया में बैठे हुए लोगों की गिनती की तो यहां पर 50 यात्री बैठे हुए थे। लेकिन इनमें से केवल दो यात्रियों ने ही मास्क पहना हुआ था। ऐसे में यदि किसी यात्री को कोविड संक्रमण हुआ तो यह अन्य लोगों में भी तेजी से फैल सकता है।
दिल्ली की बस में नहीं पहना मास्क
दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट की टीम आईएसबीटी वेटिंग एरिया के बाद एक्सप्रेस-वे से जाने वाले नोएडा-दिल्ली की बस में चढ़ी। बस रवाना होने के लिए तैयार थी। बस में यात्री बैठे हुए थे। लेकिन इनमें से भी एक या दो यात्रियों ने ही मास्क पहना हुआ था। इस स्थिति में कोविड संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका है।
पहले से ज्यादा ट्रांसमिशन
चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में कोविड संक्रमण के केस मिलने की दर तेजी से बढ़ रही है। ऐेसे में सभी से अपील की है कि वे मास्क पहनें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। दिल्ली से आए हैैं और यदि कोई लक्षण आ रहे हैैं तो स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें। उन्होंने बताया कि इस बार कोविड संक्रमण का ट्रांसमिशन तेज है। इस बार एक ही परिवार के कई सदस्यों में कोविड संक्रमण मिल रहा है। आगरा में भी गुरुग्राम से आई लड़की से उसके दादा-दादी को संक्रमण हो गया। ऐसे में मास्क पहनें और बेवजह अभी यात्रा करने से बचें।
---------
ये करें
- घर से बाहर जाने पर मास्क का इस्तेमाल करें
- सैनिटाइजर साथ रखें, घर पहुंचने पर साबुन से हाथ धो लें
- वैक्सीन जरूर लगवाएं
- बुजुर्ग और बच्चे भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
- बेवजह ट्रैवल करने से बचें
- संतुलित आहार लें और इम्युनिटी हाई रखें
-पानी खूब पिएं, खुद को हाइड्रेट रखें
------------------
कोरोना के सैंपल लिए गए, नए केस मिले, सक्रिय केस
22 अप्रैल,- 2499, 02, 15
21 अप्रैल,-2704, 03, 13
20 अप्रैल, -2631, 01, 10
19 अप्रैल,- 2221, 02, 09
18 अप्रैल, -2763, 05, 07
17 अप्रैल,- 2373, 00, 02
-------------
कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से फैलने लगा है। ऐसे में संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग अवश्य करें। मास्क आपको कोरोना संक्रमण से बचा सकता है। यदि यात्रा कर रहे हैैं तो मास्क जरूर पहनें।
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ
----------