आगरा(ब्यूरो)। एमजी रोड स्थित कक्कड़ ज्वैलर्स के ओनर मधुकर कक्कड़ ने बताया कि पितृ पक्ष अब अपने लास्ट फेज में हैैं। अब बाजार उठ रहा है। इस बार फेस्टिव सीजन के लिए कस्टमर्स के लिए काफी कुछ मार्केट में अवेलेबल हैै। नए डिजाइन से लेकर डिस्काउंट ऑफर्स भी प्लान किए जा रहे हैैं। इस बार मेकिंग चार्ज पर भारी छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि फेस्टिव सीजन के मौके पर ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए ज्वैलर्स ने पूरी तैयारी कर रखी है।
मिलेंगे डिस्काउंट ऑफर्स
क्योंकि दिवाली के ठीक बाद लग्न भी शुरू होगा। ऐसे में कस्टमर्स की डिमांड को देखते हुए कम से कम कीमत पर भी सोने की ज्वैलरी मिले, इसका ध्यान रखा गया है। गोल्ड ज्वैलरी की बात करें तो मिनिमम पांच हजार रुपए में कान की बाली से लेकर अंगूठी तक उपलब्ध है। वहीं, पांच-पांच लाख के सेट भी आकर्षक डिजाइन में उपलब्ध हैं। एक ग्राम सोने व चांदी के सिक्के व नोट भी बाजार में उपलब्ध हैं।
नई रेंज में लार्ज कलेक्शन
आगरा सर्राफ एसोसिएशन के प्रेसिडेंट नितेश अग्रवाल ने बताया कि मेन्युफैक्चर्स मार्केट में फेस्टिव सीजन के लिए अभी उतना उत्साह नहीं है। क्योंकि आगरा के मेन्युफैक्चर्स मार्केट में पायल का काम अधिक होता है। सहालग के सीजन से पहले इसमें तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि रिटेल कारोबार में फेस्टिव सीजन को लेकर काफी उत्साह है। धनतेरस और दिवाली के मौके पर लक्ष्मी-गणेश की आकृति वाली चांदी के सिक्के, यंत्र व मंत्र आदि की डिमांड रहती है। इस बार पांच से 100 ग्राम तक वजन के सिक्के और 50-50 ग्राम के लक्ष्मी और गणेश के सिक्के मार्केट में आए हुए हैैं।
लाइट वेट कलेक्शन है अधिक
रिटेल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मधुकर कक्कड़ ने बताया कि अब कस्टमर लाइट वेट ज्वैलरी को अधिक पसंद करते हैैं। ऐसे में ज्वैलरी दुकानों में लाइट वेट ज्वैलरी का कलेक्शन तैयार रखा गया है। सोने की बढ़ती कीमतों को देखते हुए हर जगह लाइटवेट कलेक्शन की पूरी रेंज मौजूद है। उन्होंने बताया कि एंटीक ज्वैलरी देखने में भले ही हैवी लगती है, लेकिन यह भी लाइटवेट में उपलब्ध है। चेन दो ग्राम, फिंगर रिंग 1. 5 ग्राम, इयर रिंग दो ग्राम, मंगल सूत्र की रेंज दो ग्राम से ही शुरू है। वेडिंग सेट की रेंज 50 ग्राम से शुरू है। इनमें इयर रिंग, फिंगर रिंग, बैंगल्स, मंगल सूत्र आदि शामिल हैं। डायमंड में सिंगल डायमंड सॉलिटेयर कलेक्शन पसंद किए जा रहे हैं। इसमें इयर रिंग, फिंगर रिंग, नोज पिन, लॉकेट से लेकर कई ज्वैलरी उपलब्ध हैं।
मार्केट में हॉलमार्क ज्वैलरी
शहर की सभी दुकानों में हॉलमार्क वाली ज्वैलरी उपलब्ध है। हॉलमार्क होने पर सोने की शुद्धता सुनिश्चित होती है। ज्वैलरी 14, 18 और 22 कैरेट में उपलब्ध है। खरीदारी पर हर दुकान से जीएसटी बिल भी दिया जा रहा है। बिल लेने का फायदा यह होता है कि कोई भी परेशानी होने या ठगे जाने पर उपभोक्ता फोरम में शिकायत कर सकते हैं। सोना की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है।
--------------
फेस्टिव सीजन को लेकर रिटेल कारोबार में उत्साह है। चांदी के सिक्के, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों का नया कलेक्शन आया है। मेन्युफैक्चर्स कारोबार में भी तेजी आ रही है।
- नितेश अग्रवाल, प्रेसिडेंट, आगरा सर्राफ एसोसिएशन
फेस्टिव सीजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। इस बार कस्टमर्स की डिमांड के हिसाब से नया कलेक्शन आया है। लाइट वेट ज्वैलरी की पूरी नई रेंज आई हुई हैै।
- मधुकर कक्कड़, प्रेसिडेंट, ज्वैलर्स एसोसिएशन आगरा
इस फेस्टिव सीजन में कस्टमर्स के लिए डिस्काउंट ऑफर्स मिलेंगे। मेकिंग चार्ज पर कस्टमर्स को डिस्काउंट दिया जाएगा। वेडिंग सीजन के लिए कई सारे नए कलेक्शन आए हैैं।
- परम कक्कड़, ज्वैलर
सोने के दाम को देखते हुए मार्केट में अब लाइटवेट ज्वैलरी का ट्रेंड है। इसके लिए नई रेंज आई हुई है। ट्रेडिशनल ज्वैलरी के साथ में ऑफिस गोइंग्स के लिए भी ज्वैलरी अवेलेबल है।
- अमन वर्मा, ज्वैलर
---------------
1500 से अधिक ज्वैलर्स हैं आगरा में
100 करोड़ रुपए का हो जाता है फेस्टिव सीजन में कारोबार
150 करोड़ तक इस बार पहुंचने का है अनुमान