आगरा(ब्यूरो)। ई-व्हीकल शोरूम के ओनर मनीष खेमका बताते हैं कि साल दर साल ई-व्हीकल को लेकर लोगों के बीच में क्रेज बढ़ा है। धीरे-धीरे इनमें फीचर भी बढ़ रहे हैैं। अब लंबे दूरी के लिए भी ई-व्हीकल मार्केट में आ रहे हैैं। वहीं, फीचर बढऩे के साथ ई-व्हीकल के रेट में भी इजाफा हुआ है। इसके साथ ही इनकी बिक्री भी बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि पेट्रोल वाहनों में लोगों को रुझान अभी भी बना हुआ है।
फाइनेंस की भी सुविधा
उन्होंने बताया कि पेट्रोल वाहनों की तरह ही ई-व्हीकल्स पर डाउन पेमेंट जमा कर फाइनेंस की सुविधा शोरूम पर ही उपलब्ध है। इससे कस्टमर्स को मौके पर ही बैठकर फाइनेंस करा सकता है। इसके लिए उसे वाहन खरीदते समय सिर्फ डाउन पेमेंट जमा करने की जरूरत होती है। इसके लिए उसे कहीं भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होती है।
फोर व्हीलर में पेट्रोल वेरिएंट की डिमांड
नेक्सा के टीडीएम वरुण सक्सेना ने बताया कि फेस्टिव सीजन के लिए अभी से बुकिंग होना शुरू हो गया है। कस्टमर्स के बीच में बलेनो, अर्टिगा जैसी गाडिय़ों को लेकर आकर्षण है। वहीं ब्रेजा और स्विफ्ट के लिए भी बुकिंग चल रही हैैं। उन्होंने बताया कि कस्टमर्स अब कार में सेफ्टी को ज्यादा तवज्जों दे रहे हैं। इसके लिए वे ज्यादा पैसे भी खर्च करने को तैयार हैं। मार्केट में कस्टमर्स को एसयूवी और प्रीमियम हैचबैक खूब भा रही हैैं। बीपी सत्वा के जीएम संदीप लवानियां बताते हैैं कि नवरात्र आने वाले हैैं। इसमें अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है। आने वाले फेस्टिव सीजन में व्यापार में तेजी आएगी। वे बताते हैं कि दिवाली के लिए अभी से बुकिंग शुरू हो गई हैं।
फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में अभी से बुकिंग शुरू हो गई है। कुछ कारों पर तो अभी वेटिंग चल रही है। वहीं इस फेस्टिव सीजन में ज्यादातर कस्टमर्स प्रीमियम हैचबैक या एसयूवी खरीदना पसंद कर रहे हैं।
- वरुण सक्सेना, टीडीएम, नेक्सा
स्पोर्ट बाइक के साथ में बजट बाइक के लिए भी बुकिंग हो रही है। कस्टमर्स अपने हिसाब से अलग-अलग तरह की बाइक पसंद कर रहे हैैं। इस फेस्टिव सीजन में अच्छी सेल होने की उम्मीद है।
- संदीप लवानियां, जीएम, बीपी सत्वा
इलैक्ट्रिक व्हीकल का मार्केट अब साल दर साल बढ़ रहा है। फीचर्स बढऩे के साथ में ईवी के प्रति कस्टमर्स का आकर्षण भी बढ़ा है। स्कूटर को अब लोग ईवी ही खरीद रहे हैैं। यह पर्यावरण हितैषी भी है और बजट में भी है।
- मनीष खेमका, ओनर, खेमका मोटर्स
कस्टमर्स के लिए फेस्टिव सीजन में कई सारे ऑफर्स अवेलेबल हैैं। फाइनेंस की सुविधा के साथ में कई आकर्षक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैैं। इस फेस्टिव सीजन में कंपनियां कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए काफी ऑफर और निकालेंगी।
- प्रांजल, सेल्स मैनेजर
--------------
40 परसेंट तक बढ़ गई ई-व्हीकल्स की डिमांड
20 परसेंट फोर व्हीलर्स अभी से हो गए हैैं बुक
50 परसेंट इस बार सेल होने की है उम्मीद
-----------------
इन गाडिय़ों को किया जा रहा है पसंद
- टाटा नेक्सोन
- मारुति सुजुकी ब्रेजा
- टोयोटा इनोवा
- स्विफ्ट
--------------
टू-व्हीलर्स में इनकी डिमांड
- अपाचे
- पल्सर
- एक्टिवा
- ओला एस-1
- एथर
------------