आगरा (ब्यूरो) । एसएसपी प्रभाकर चौधरी के अनुसार यूपी पुलिस और मैप माय इंडिया के बीच एमओयू के तहत इस ऐप को लांच किया गया है। इस ऐप के जरिए से लोग ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था की रिपोर्ट भी कर सकेंगे। मैपल ऐप पूरी तरह स्वतंत्र और स्वदेशी ऐप है। यह यूपी पुलिस के प्रयास का बेहतर रिजल्ट साबित हो रहा है।

खतरा आने से पहले मिलेगी अपडेट
इस स्वदेशी ऐप के जरिए से लोग और पुलिस एक साथ मिलकर रियल टाइम ट्रैफिक और सुरक्षा अलर्ट की जानकारी ले सकेंगे। इसको एंड्राइड मोबाइल पर डाउनलोड कर फ्री इस्तेमाल किया जा सकता है।
रोड पर दौडऩे वाले वाहन सवारों को इसकी जानकारी खतरा भांपते ही लग सकेगी, वहीं वाहन चालक समय रहते खुद दुर्घटना से बचा सकें गे।

जाम में रोड का मिल सकेगा विकल्प
मैपल ऐप के साथ रेगुलर ट्रैफिक जैसे सामूहिक कार्यक्रम, जुलूस, प्रदर्शन, रैलियां, वीआईपी मूवमेंट, सड़क बंद, डायवर्जन का वन वे ट्रैफिक, सड़क सुरक्षा जानकारी जैसे ब्लैकस्पॉट, खतरनाक मोड़, तेज स्पीड, दुर्घटना संभावित क्षेत्र की जानकारी मैपमायइंडिया मैपल के ट्रैफिक इवेंट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म के जरिए से इन आयोजनों की पोस्टिंग। जाम के अनुमानित समय और दो चयनित स्थानों के बीच की दूरी के साथ रोड विकल्प से भी अपडेट मिल सकेगी।

वाइस नेविगेशन से मिलेगी हेल्प
वाइस नेविगेशन की हेल्प से उपयोगकर्ता अपने स्थान पर आसनी से पहुंच सकते हैं। मैपल्स ऐप के जरिए से ट्रैफिक से संबंधित अपडेट जैसे स्पीड, पार्किंग क्षेत्र, जलभराव, सड़क की स्थिति और खतरे, ग्रिड लॉक, ट्रैफिक लाइट का नहीं होला, दुर्घटना आदि की रिपोर्ट करेंगा।


इमरजेंसी में एंबुलेंस की लाइव लोकेशन
वास्तविक समय में ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट के रूप में भीड़भाड़, दुर्घटनाओं, दंगों जैसी घटनाओं पर करंट जानकारी। इमरजेंसी सेवाओं के लिए घटना स्थल, गंतव्य तक पहुंचने के लिए घटना स्थान ट्रैकिंग और सबसे तेज़ मार्ग विकल्प देख सकते हैं। पूरे प्रदेश में ट्रैफिक की स्थिति के विज़ुअलाइज़ेशन के लिए डैशबोर्ड उपलब्ध है। सड़कों पर स्पीड सीमा ऐप पर देख सकते हैं। शहर में वाहन के लिए पार्किंग क्षेत्र देख सकते हैं। मैपल ऐप के साथ एंबुलेंस की लाइव लोकेशन शेयर की जा सकती है।



शहर में वर्तमान में ट्रैफिक वास्तव में एक बडी समस्या है। एमजी रोड शहर का मुख्य मार्ग है, रोजाना जाम से समय खराब होता है।
आकाश, दयालबाग


शहर में निकला मुश्किल हो गया है, अगर, दोपहर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना हो तो वाहन चालकों को जाम से गुजरना पड़ता है।

पुलिस को ट्रैफिक से निपटने के लिए ठोस उपाय करने होंगे, जो ऐप तैयार किया गया है, वो कितना कारगर रहेगा, ये बाद मेें पता चलेगा।
हेमंत भारद्वाज, एडवोकेट


पहले भी ट्रैफिक पुलिस की ओर से कई प्लान तैयार किए हैं, लेकिन कु छ समय तक ही इसको लागू किया जाता है, रिजल्ट देखते हैं।
राहुल, दिल्ली गेट

स्वदेशी मैपल ऐप के जरिए असुरक्षा से अलर्ट करने के लिए ऐप तैयार किया गया है। इससे वाहन चालकों को रोड पर ट्रैफिक जाम, रूट डायवर्जन और स्पीड ब्रेकर की अपडेट समय रहते मिल सकेगी। इस सुविधा से जाम से निजात मिल सकेगी।
प्रभाकर चौधरी, एसएसपी