आगरा। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट प्रजेंट्स इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट का अक्टूबर में नेशनल लेवल पर आयोजन किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया था। इसका रिजल्ट डिक्लेयर होने पर शमसाबाद रोड निवासी मान्या शर्मा ने आईआईटी में थर्ड पोजीशन हासिल की। उनकी सफलता पर परिवारीजनों और शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया। साथ ही मान्या को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
पांच हजार रुपए का चेक सौंपा
शमसाबाद रोड स्थित ऑल सेंट्स स्कूल में चेयरमैन त्रिलोक सिंह राना, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड अखिल दीक्षित ने छात्रा मान्या शर्मा को आईआईटी में टॉप-3 में जगह बनाने पर विनिंग प्राइज के रूप में पांच हजार रुपए का चेक सौंपा। इस अवसर पर प्रिंसिपल योगेश उपाध्याय, वाइस प्रिंसिपल आनंद सिंह, छात्रा के पिता पुरुषोत्तम शर्मा भी मौजूद रहे।
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज्ड इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट न सिर्फ स्टूडेंट को कॅरियर गाइडेंस उपलब्ध करता है, बल्कि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार कराता है। इस टेस्ट में स्टूडेंट्स ओएमआर शीट से रूबरू होते हैं। ये टेस्ट सभी स्टूडेंट्स के लिए काफी सहायक है। छात्रा मान्या शर्मा ने इसमें सफलता हासिल की है। उन्हें नेशनल लेवल पर आयोजित इस टेस्ट में टॉप-3 में जगह बनाई है। इसके लिए उन्हें बधाई। साथ ही उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। वह निरंतर ऐसे ही सफलता प्राप्त कर स्कूल और परिवारीजनों का नाम रौशन करती रहें।
त्रिलोक सिंह राना, चेयरमैन, ऑल सेंट्स स्कूल
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में बेटी ने टॉप-3 में जगह बनाई। ये बड़ी उपलब्धि है। बेटी की सफलता पर काफी खुशी हो रही है। अब उसे विनिंग प्राइज की राशि देकर सम्मानित भी किया गया है। इसके लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का बहुत-बहुत धन्यवाद।
पुरुषोत्तम शर्मा, पिता
मुझे बहुत खुशी हो रही है। इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में काफी अच्छा किया था, लेकिन टॉप-3 में जगह बना पाऊंगी इस बारे में नहीं सोचा था। अब दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से मुझे सम्मानित करते हुए विनिंग प्राइज के रूप में 5 हजार रुपए का चेक सौंपा गया है। इससे काफी अच्छा लग रहा है। इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में सभी स्टूडेंट्स को पार्टिसिपेट्स करना चाहिए।
मान्या शर्मा, छात्रा
सफलता के लिए मान्या शर्मा को बहुत-बहुत बधाई। वह मेधावी हैं। वह आगे भी इस तरह सफलता के नए आयाम स्थापित करें।
योगेश उपाध्याय, प्रिंसिपल