आगरा(ब्यूरो) । डिरेलमेंट के कारण झांसी से आगरा की ओर चलने वाली ट्रेन 11807 को निरस्त किया गया। आधा दर्जन ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया गया।

#Agra आगरा−मुंबई रेल मार्ग प्रभावित, ट्रेनाें के रूट बदले, कैंट पर नहीं आएंगी ट्रेनें। झांसी−भीमसेन खंड में मंगलवार सुबह मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरने से रेल ट्रैक हुआ प्रभावित। @IRCTCofficial #AgraNews @mkrishna111087 pic.twitter.com/MCfRrl4GfB — inextlive (@inextlive) November 8, 2022

पैसेंजर्स को हुई परेशानी
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशास्ति श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे लोडेड मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। झांसी-आगरा पैसेंजर ट्रेन को निरस्त किया गया है। छह ट्रेनों का रूट बदला गया। वहीं, रूट बदलने के कारण विशाखापट्टनम निजामुद्दीन, कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस, तिरुपति-निजामुद्दीन, पुरी-ऋ षिकेश एक्सप्रेस धौलपुर, आगरा कैंट व राजा की मंडी स्टेशन नहीं जाएंगी। ऐसे में इन स्टेशनों पर उतरने और यहां से यात्रा शुरू करने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।

इन ट्रेन का रूट हुआ डायवर्ट
गाड़ी सं। 12625 त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-ग्वालियर।
गाड़ी सं। 00761 रेनिगुंटा-निजामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-ग्वालियर।
गाड़ी सं। 12803 विशाखापट्टनम -निजामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-कोटा-मथुरा।
गाड़ी सं। 18237 कोरबा-अमृतसर का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना--कोटा-मथुरा।
गाड़ी सं। 12707 तिरुपति-निजामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना--कोटा-मथुरा।
गाड़ी सं। 18477 पुरी-योगनगरी ऋ षिकेश का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना--कोटा-मथुरा।

ये गाडिय़ां नहीं आएंगी आगरा
गाड़ी संख्या 12803, 18237 , 12707, 18477 धौलपुर, आगरा कैंट और राजा की मंडी स्टेशन नहीं जाएंगी।


सुबह साढ़े पांच बजे लोडेड मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है।
प्रशस्ति श्रीवास्तव, पीआरओ, आगरा रेल मंडल