आगरा(ब्यूरो)। डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के शरीर शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के निदेशक डॉ। अखिलेश सक्सेना ने बताया कि प्रतियोगिता के 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में मुक्केबाज मानसी शर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। कोच गौरव ठाकुर ने बताया कि 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में मानसी शर्मा ने अपने प्रारंभिक मुकाबलों में यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई, यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ व बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी के मुक्केबाजों को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
काबला महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की मुक्केबाज संजीता से था
प्री क्वार्टर फाइनल में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के मुक्केबाज रेखा को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार के मुक्केबाज रितिका को हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। सेमीफाइनल में मानसी शर्मा का मुकाबला महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की मुक्केबाज संजीता से था। इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में मानसी शर्मा 3-2 के निर्णय के आधार पर मुकाबले में पराजित हुईं व कांस्य पदक अपने नाम किया। मानसी के अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में पदक जीतने पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण परिषद व अध्यक्ष खेलकूद समिति प्रो। मोहम्मद अरशद, डॉ। रणवीर सिंह, डॉ। जयदीप शर्मा। डॉ। महेश फौजदार, डॉ। सिंधुजा चौहान, डॉ। ख्वाजा निषात हुसैन, डॉ। संजय तोमर, डॉ। अनुपम सक्सेना आदि ने हर्ष व्यक्त किया।