आगरा। होली के अवसर पर घरों में गुझिया बनाई जा रही हैैं तो दूसरी ओर मिठाइयों की दुकानों पर भी विभिन्न वैरायटी की गुझिया अवेलेबल हैैं। भगत हलवाई के ओनर शिशिर भगत ने बताया कि होली के अवसर पर विभिन्न वैरायटी की मिठाई तैयार की गई है। गुझिया की भी कई वैरायटी तैयार की गई हैैं। उन्होंने बताया कि गुझिया 15 से 20 फ्लेवर में अलग-अलग बनाई है और खासतौर से इसकी पैकिंग भी की गई है।

कई फ्लेवर्स में गुझिया अवेलेबल
इस होली पर मिठाई की दुकानों पर कई की गुझिया केशर, ड्राई फ्रूट, फीकी गुझिया, ठंडाई गुझिया, चंद्रकला मीठी, गुझिया केसर, मीठी गुझिया, काजू ड्राई फ्रूट गुझिया, गोल्डन वर्क गुझिया, चॉकलेट गुझिया, व्हाइट, चॉकलेट ब्राउन गुझिया घर की गुझिया, मेवा गुझिया, मिश्री गुझिया, रसभरी गुझिया और खास तौर से डायबिटीज मरीजों के लिए भी शुगर फ्री गुझिया तैयार की गई है। गुझिया की डिमांड काफी ज्यादा है और उसके अनुसार ही बनाया गया है।

ठंडाई की भी खूब डिमांड
शिशिर भगत ने बताया कि होली के अवसर पर ठंडाई की भी खूब डिमांड है। हम विशेष तरह की ठंडाई बना रहे हैैं। इसे कस्टमर हाथों-हाथ खरीद रहे हैैं। इसके साथ ही पैक्ड ठंडाई को भी खूब पसंद किया जा रहा है। होली के लिए लोग पैक्ड ठंडाई को खरीदकर ले जा रहे हैैं।

रंगों का बाजार भी तेज
होली का त्योहार बिल्कुल नजदीक आ गया है। गुरुवार को होलिका दहन है। ऐसे में रंगों के बाजार में तेजी आ गई है। बाजारों में पिचकारियों और रंगों की दुकान पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। इस बार लोग रंग कम खरीद रहे हैैं और हर्बल-गुलाल को खरीदना पसंद कर रहे हैैं।

बुलडोजर पिचकारी की खूब डिमांड
बाजार में हर बार की तरह बच्चे पिचकारियों की खूब डिमांड कर रहे हैैं। लेकिन इस बार बाजार में बुलडोजर पिचकारी सेंटर ऑफ अटरेक्शन बनी हुई है। बच्चों के साथ-साथ युवा भी इसे काफी पसंद कर रहे हैैं। इसके साथ ही बैैंगन, टैैंक, बंदूक पिचकारी को भी काफी पसंद किया जा रहा है।

कपड़ा बाजार में भी तेजी
होली का त्योहार आ गया है। लोग ऐसे में होली पर सफेद कुर्ता खरीदना पसंद कर रहे हैैं। कपड़ों के बाजार में भी होली के त्योहार पर तेजी आई है। कपड़ा कारोबारी दिनेश ने बताया कि बीते दो साल की अपेक्षा होली के त्योहार पर बाजार में तेजी है। बीते दो साल से कोरोना वायरस के कारण मंदी थी। उन्होंने बताया कि होली पर तो लोग नए कपड़े कम पहनते हैं लेकिन उसके अगले दिन जब लोग अपनी रिश्तेदारी में जाते हैैं तो नए कपड़े पहनते हैैं। ऐसे में होली पर कपड़ों के बाजार में भी तेजी आई है।


होली के अवसर पर विभिन्न तरह की मिठाई तैयार की गई हैैं। गुझिया को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैैं। ठंडाई की भी काफी डिमांड है। -शिशिर भगत, मिठाई कारोबारी

होली पर लोग सफेद कुर्ता पहनना अधिक पसंद करते हैं, यही कारण है कि इसकी मार्केट में डिमांड बढ़ जाती है।
-रमेश चंद्र वर्मा, कपड़ा व्यापारी

होली के अवसर बाजार में व्हाइट कलर की अच्छी कुर्ती अवेलेबल हैैं। महिलाएं अलग-अलग डिजाइन की कुर्ती खरीद रही हैैं। -कमल कुमार, कपड़ा व्यापारी

इस बार होली पर विभिन्न तरह की गुझिया बनाई गई हैैं। इसके साथ ही अन्य मिठाई भी लोग खरीद रहे हैैं। होली पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा है। -पवन कुमार, मिठाई कारोबारी

मैैं अपने भतीजे के लिए पिचकारी लेने आया हूं। उसे बुलडोजर वाली पिचकारी चाहिए, लेकिन वो बाजार में शॉर्ट हो गई है।
-जीत