आगरा.(ब्यूरो)। सोमवार को भाजपा की ओर से मेयर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर के सूरसदन प्रांगण में हुए स्वागत समारोह में ऊर्जा व नगर विकास मंत्री और निकाय चुनाव प्रभारी एके शर्मा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में कम समय होने से मेयर प्रत्याशी का हर घर तक पहुंचना संभव नहीं है। कार्यकर्ता प्रत्याशी के घर आने को अपनी प्रतिष्ठा से न जोड़कर सिर्फ कमल निशान को देखें। केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो। एसपी ङ्क्षसह बघेल ने कहा कि सांसद व विधायक को विकास कार्यों के लिए इतनी निधि नहीं मिलती है, जितना बजट मेयर के पास होता है। नगर विकास विभाग के साथ मिलकर शहर की जरूरतों बैराज, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट व स्टेडियम की मांग को पूरा किया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने दिया। सह प्रभारी सुरेश तिवारी, सांसद राजकुमार चाहर, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डा। जीएस धर्मेश, पक्षालिका ङ्क्षसह, अंजुला ङ्क्षसह माहौर, एमएलसी विजय शिवहरे, नवीन जैन, पूर्व विधायक उदयभान ङ्क्षसह, महेश गोयल, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री सुग्रीव चौहान आदि मौजूद रहे।
ताजमहल से बताते हैं पहचान
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि आगरा प्रदेश ही नहीं देश की पहचान है। जब विदेश में जाने पर उप्र बताने से पहचान नहीं मिलती तो हम ताजमहल का उल्लेख करते हैं। आगरा में फरवरी में हुई जी-20 की बैठक को हुए काम देखकर विकसित देशों के प्रतिनिधि भी दंग रह गए थे। हमें दुनिया में आगरा को स्वच्छता के मामले में नजीर बनाना है।
बसपा ने रोचक बनाया मुकाबला
आगरा. नगर निगम का चुनाव बसपा ने रोचक बना दिया है। सोमवार को बसपा से मेयर सीट पर डॉ। लता वाल्मीकि ने नामांकन किया। वहीं, पार्षद पद पर मुस्लिम और गैर जाटव के 50 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। हर चुनाव में दूसरे नंबर पर रहने वाली बसपा ने अनुसूचित जाति के वोट बैंक के साथ मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की है। डॉ। लता वाल्मीकि बिजलीघर स्थित आंबेडकर की प्रतिमा और उसके बाद सुभाष पार्क स्थिति वाल्मीकि वाटिका में माल्यार्पण कर नगर निगम पहुंचीं। मंडल प्रभारी गोरेलाल जाटव, जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, प्रताप ङ्क्षसह बघेल, किरन केसरी आदि मौजूद रहे।
डॉ। लता द्वारा किए गए वादे
-शहर में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, शहर को सुंदर बनाया जाएगा
-सड़क, पानी, सीवर, गंदगी की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा
-लोगों की समस्याओं पर सदन पर चर्चा की जाएगी, जिससे उनका निस्तारण कराया जा सके