आगरा(ब्यूरो)। सांसद खेल स्पर्धा का गुरुवार को रन फॉर जी-20 मैराथन के साथ शुभारंभ हुआ। मिनी मैराथन में शहरभर के खिलाड़ी और आमजन ने दौड़ लगाकर देश की एकता और अखंडता के साथ जी-20 देशों की शानदार अगुवानी करने का संदेश दिया। ओलंपियन और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन ङ्क्षसह राठौड़ ने मिनी मैराथन को हरी झंडी दिखाई। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए संबोधित किया।

स्टेडियम तक गए पैदल
कर्नल राज्यवर्धन ङ्क्षसह राठौड़ के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो। एसपी ङ्क्षसह बघेल ने सेंट जोंस कॉलेज से मिनी मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने खुद भी एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम तक की दूरी तेज चाल से पूरी की। इसमें करीब 10 हजार प्रतिभागी शामिल हुए। स्टेडियम में विभिन्न स्कूल, खेल संघों और विभिन्न खेलों के खिलाडिय़ों, एनसीसी कैडेट््स ने मार्च पास्ट कर उन्हें सलामी दी। गुब्बारे उड़ाकर उन्होंने चार दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा की विधिवत शुरुआत की।
--------
सांसद खेल प्रतियोगिता में हजारों खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। शहर के सभी स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक संगठन के लोगों ने इसे सफल बनाया है। खेल स्पर्धा एकलव्य स्पोट््र्स स्टेडियम में 800 तकनीकी अधिकारियों और निर्णायकों की निगरानी में संपन्न होंगी।

यह रहे मैराथन विजेता
मैराथन पुरुष वर्ग में निक्की भारती प्रथम, ङ्क्षरकू प्रजापति द्वितीय, रंजीत ङ्क्षसह तृतीय, गोलू चतुर्थ, अनुज यादव पंचम, तेजपाल षष्ठ, जीवन चंद्रा सप्तम, जीतेंद्र बघेल अष्टम, जगदीश नवम और धर्मेंद्र गुर्जर दशम स्थान पर रहे। महिला वर्ग में शिवानी प्रथम, पूनम द्वितीय, शिवानी कुमारी तृतीय, शालू चतुर्थ, शिवानी पंचम, अनुराधा चाहर षष्ठम, सीमा सप्तम, सपना बघेल अष्टम, श्रष्टि नवम और सिया दशम स्थान पर रहीं। प्रथम तीन विजेताओं को 25 हजार रुपये पुरस्कार राशि और ट्रैकसूट पुरस्कार स्वरूप दिए गए। संचालन रीनेश मित्तल ने किया। मेयर नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ। जीएस धर्मेश, डॉ। धर्मपाल ङ्क्षसह, एमएलसी विजय शिवहरे, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, दिगंबर ङ्क्षसह धाकरे, गौरव शर्मा, नवीन गौतम, गुटियारी लाल दुवेश, गौरव राजावत, शैलू पंडित, रवि नारंग आदि मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा बैडमिंटन में हुए रजिस्ट्रेशन
कार्यक्रम संयोजक राहुल पालीवाल ने बताया कि 27 खेलों में बीस हजार खिलाडिय़ों ने पंजीकरण कराया है। इनमें सबसे ज्यादा पंजीकरण बैडमिंटन में हुए हैं। बैडमिंटन में अब तक आठ सौ खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन किया है। पुरस्कार वितरण समारोह 22 जनवरी को स्टेडियम में होगा। स्टेडियम में जगह-जगह बाहर से आए खिलाडिय़ों की टोलियों प्रतियोगिता की रंगत को बढ़ा रही हैं।


बच्चों ने दीं मनमोहक प्रस्तुतियां
भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजन में मिल्टन स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना, होली लाइट स्कूल ने अघोरी डांस, 'मैं योद्धा हूंÓ हॉकी का एकता सामाजिक संस्था और सरस्वती वंदना लिटिल एंजेल स्कूल और एसएस पब्लिक स्कूल के द्वारा प्रस्तुति दी गई।


सीएम ने दिया वर्चुअल माध्यम से संदेश
मुख्यमंत्री ने खिलाडिय़ों से आह्वान किया कि युवा देश को आगे ले जा रहे हैं, अपनी पूरी क्षमता, ताकत और ईमानदारी से मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी। हमारे खिलाड़ी हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, थोड़ी अधिक मेहनत से उनका और देश का नाम और रोशन होगा।


यह शहर का दूसरा आयोजन है, पहले आयोजन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रभावित थे। शहर की पीठ थपथपाते हुए अन्य के सामने नजीर प्रस्तुत की थी। यह आप सभी के प्रयास से संभव हुआ और हम दूसरे प्रयास की हिम्मत जुटा पाए। इस बार आयोजन में 27 खेल होंगे।
- प्रो। एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय राज्यमंत्री

जिन देशों के पास पूरी दुनिया के ट्रेड का 75 प्रतिशत, जीडीपी का 85 प्रतिशत और आबादी का 60 प्रतिशत जिन देशों के पास है उनकी अध्यक्षता भारत कर रहा है। जी-20 की अध्यक्षता भारत के पास है और आप भारत के राजदूत है। मैं जब भी विदेश खेलने जाता था तो कोई मेरे नाम से नहीं बल्कि मुझे भारत के नाम से जानते थे। मेरी पढ़ाई मथुरा से हुई है तो मेरा आगरा आना लगा ही रहता था। उत्तर प्रदेश में योगी ही की सरकार में गुंडे माफियाओं की पिटाई हो रही है तो वो यूपी छोड़ कर राजस्थान भाग रहे हैं। वहां भी जल्द सुशासन आए।
-कर्नल राज्यवर्धन राठौर, ओलंपियन व पूर्व केंद्रीय मंत्री