माहौल बिगाडऩे वालों पर होगी सख्ती

पुलिस आयुक्त जे। रविन्दर गौड और डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा कि मतदान के दौरान कोई घटना नहीं होनी चाहिए। मतदाताओं को यह शिकायत नहीं होनी चाहिए कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया। सुरक्षा के लिए 59 जोन और 365 सेक्टर बनाए गए हैं। दोनों लोकसभा सीट के 424 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्ध सैनिक बल तैनात रहेगा। सड़क से लेकर मतदान केंद्र तक सुरक्षा रहेगी। पुलिसकर्मी लगातार गश्त करेंगे। मतदान में बाधा डालने या माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतदान के दिन अपर पुलिस आयुक्त से लेकर आरक्षी तक सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।

मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल, इंक और शस्त्र आदि सामान नहीं जाएगा। मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाले पुलिसकर्मी चेङ्क्षकग के दौरान मतदाता से अभद्रता नहीं करेंगे। उसे यह अहसास कराएंगे कि सुरक्षा के लिए चेङ्क्षकग जरूरी है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि 133 क्लस्टर मोबाइल बनाई गई हैं, जो क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करेंगी। ब्रीङ्क्षफग में अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी, डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय, डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार, डीसीपी पूर्वी जोन अतुल शर्मा, डीसीपी यातायात सैयद अली अब्बास समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

--------------

चुनाव ड्य़ूटी के लिए अलग-अलग रंग के ड्यूटी कार्ड

चुनाव ड्यूटी के लिए अलग-अलग रंग के ड्यूटी कार्ड बनाए गए हैं। फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट की चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को पीले रंग, आगरा लोकसभा सीट के लिए हल्का हरा रंग और सामान्य चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को हल्का गुलाबी रंग का कार्ड दिया गया है।

---------------------

खाने के पैकेट को लेकर वाहन चालकों का हंगामा

पुलिस लाइंस में वाहन चालकों ने खाने के पैकेट को लेकर हंगामा कर दिया। मतदान कर्मियों को भेजने के लिए पुलिस ने वाहनों का अधिग्रहण किया है। वाहन चालकों सुनील, वीरेंद्र, ध्रुव समेत दर्जनों चालकों का कहना था कि उन्हें सुबह सात बजे से बुला लिया गया था। मगर, भोजन और पानी आदि की व्यवस्था ठीक से नहीं की गई थी। स्टील के कंटेनर में पानी भरकर रख दिया गया, जो कुछ घंटे बाद ही खत्म हो गया। ब्रीङ्क्षफग के बाद वाहन चालकों को खाने के पैकेट वितरित किए गए, इस दौरान चालकों ने हंगामा कर दिया।

--------------------

शाम छह बजे से बंद हो गईं शराब की दुकानें

मंगलवार को होने वाले मतदान के चलते रविवार शाम छह बजे से आगरा कमिश्नरेट की शराब की सभी दुकानों को बंद करा दिया गया। अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने बताया कि सात मई को चुनाव समाप्ति तक शराब की सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। इसके साथ ही अवैध शराब की बिक्री व तस्करी को रोकने के लिए सघन चेङ्क्षकग कराई जा रही है।

--------------------------

बाहर से आया फोर्स

32 कंपनी: केंद्रीय अर्ध सैनिक बल

2 कंपनी: पीएसी

491: निरीक्षक और उप निरीक्षक

6778: मुख्य आरक्षी और आरक्षी

6069: होमगार्डस

---------------------

कमिश्नरेट का पुलिस बल

पद पुरुष महिला संख्या

निरीक्षक 97 2 99

दरोगा 616 31 647

मुख्य आरक्षी 961 26 987

कॉन्सटेबल 1664 490 2154

ट्रेनी दरोगा 617 141 758