अनहोनी की आशंका पर दी सूचना
नेहरू नगर अपार्टमेंट कारोबारी 38 वर्षीय रोहित अग्रवाल उर्फ मोनू की किनारी बाजार स्थित जय शिव प्लाजा में दुकान है। शनिवार सुबह रोहित दुकान पर गए थे। अभिषेक अग्रवाल उनके साझीदार हैं। दोपहर 2.40 बजे रोहित थोड़ी देर में आने की कहकर दुकान से निकले थे। अपने मोबाइल भी दुकान में ही छोड़ दिए। एक-दो घंटे बाद जब वह नहीं लौटे तो कर्मचारियों को ङ्क्षचता हुई। उन्होंने परिजनों और पुलिस को सूचना दी।
मैसेज देख हरकत में आई पुलिस
पुलिस ने सर्राफ के मोबाइल चेक किए। मोबाइल में उन्होंने पत्नी श्वेता के लिए एक मैसेज टाइप किया था, लेकिन उसे भेजा नहीं था। मैसेज में लिखा था कि मुझे माफ करना, बच्चों का ध्यान रखना। यह मैसेज पढ़ते ही पुलिस ने उनकी तलाश तेज की। पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीङ्क्षतदर ङ्क्षसह ने बताया कि हरीपर्वत, कोतवाली पुलिस को कारोबारी की तलाश में लगाया गया है।
भगवान टॉकीज से ली थी सिगरेट
सर्विलांस और एसओजी टीम को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रारंभिक छानबीन में सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर कई जानकारियां मिलीं। रोहित अग्रवाल पैदल मुख्य मार्ग तक आए, वहां से ई रिक्शा पकड़ा और भगवान टाकीज पर उतरे। दोपहर तीन बजे उनकी लोकेशन भगवान टॉकीज पर थी, जिसमें कारोबारी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में नजर आया है। उसके बाद की जानकारी नहीं मिली है।
सोशल मीडिया का लिया सहारा
रोहित अग्रवाल की घर वापसी के लिए परिजनों और कारोबारी वर्ग ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। भावुक मैसेज प्रसारित किए गए हैं। लिखा गया है कि बेटी निशिका का आज जन्मदिन है। वह बार-बार तुम्हारे बारे में पूछ रही है। सोमवार को तुम्हारी और श्वेता की शादी की वर्षगांठ है। घर में सभी परेशान हैं। इस मैसेज के बाद भी रोहित की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। पुलिस की टीम मथुरा, वृंदावन और गोवर्धन समेत अन्य स्थानों पर तलाश कर रही है।
कर्ज के चलते जाने की आशंका
पुलिस कारोबारी के लापता होने के मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है, जिसमेें यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि कारोबारी पर कहीं कर्ज तो नहीं था। परिजनों के साथ अन्य कारोबारियों से भी बात की जा रही है।
कोरोबारी शनिवार को मोबाइल फोन छोड़कर लापता है, रविवार को अपनी पत्नी को कॉल किया है, उसकी लोकेशन राजस्थान में मिली है।
पुलिस टीम को रवाना किया गया है, रात या कल सुबह तक उनको आगरा लाया जा सकेगा।
संजय रेडडी, सीओ कोतवाली