एसओजी, स्वाट टीम ने की कार्रवाई
पुलिस कमिश्नरेट के थाना लोहमंडी पुलिस टीम, स्वाट टीम, एसओजी नगर जोन एवं सर्विलांस नगर जोन टीमों ने संयुक्त रूप से अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी के लिए ले जा रहे कैंटर से 341 पेटी बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद की है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपए लगाई गई है।

सूचना पर अलर्ट हुई टीमें
पुलिस टीमों द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही गश्त के दौरान, पुलिस टीम को एक सूचना मिली कि हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की पेटियों से भरा एक कैंटर इस समय हरियाणा से बिहार जाने के लिए मथुरा की तरफ से आ रहा है।
इस सूचना को फॉलो कर पुलिस की संयुक्त टीमें कैंटर आने का इंतजार करने लगीं।


जयपुर हाउस में की कैंटर की घेराबंदी
कैंटर को राज्य कर अधिकारी जीएसटी कार्यालय जयपुर हाउस पर ले गए हैं, जहां भीड़ का फायदा उठा कर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस टीमों द्वारा जयपुर हाउस पहुंचकर उक्त कैंटर की तलाशी की गई। जिसमें 341 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस संबंध में थाना लोहामंडी में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

बरामद शराब
-341 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का
-एक कैंटर बरामद किया गया है



लोहामंडी थाना क्षेत्र के जयपुर हाउस में पुलिस ने एक सूचना पर कैंटर बरामद किया है, जिसमें 341 शराब की पेटियां बरामद की हैं। इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है।
विकास कुमार, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस



हरियाणा, राजस्थान से शराब की तस्करी
आगरा में अवैध और शराब का धंधा काफी फलफूल रहा है। हरियाणा से तस्करी करके शराब लाई जा रही है। राजस्थान से भी नकली शराब तैयार करने के लिए केमिकल आ रहा है। इसके बाद गांव-गांव से लेकर ठेकों तक पर बेची जा रही है। यह हम नहीं, बल्कि खुद पुलिस के आंकड़े बता रहे हैं। इस साल अब तक पुलिस आबकारी अधिनियम सहित अन्य धारा में 573 केस दर्ज करके 714 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी का यह आंकड़ा जोन में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा 42 हजार लीटर से अधिक अवैध अंग्रेजी शराब और 11377 लीटर देशी शराब बरामद की जा चुकी है। वहीं 3828 लीटर अपमिश्रित और मिलावटी शराब पकड़ी गई।


आगरा में पिछले वर्ष शराब तस्करी के मामले
-तस्करी में दर्ज किए मुकदमें
573
-अंग्रेजी शराब की बोतलें की बरामद
42487 लीटर

-बरामद की गई देशी शराब लीटर में
11377 लीटर

-बरामद की गई मिलावटी शराब
3828 लीटर
-अवैध शराब की भट्टी पर कार्रवाई
22