आगरा। निजी क्लीनिकों पर सुबह से ही मरीजों की लाइन लग गई। बाल रोग विशेषज्ञ और फिजीशियन के क्लीनिकों पर मरीजों की संख्या अधिक रही। एक आंकलन के मुताबिक सामान्य दिनों की अपेक्षा 30 प्रतिशत अधिक मरीज परामर्श लेने पहुंचे। शाम छह बजे तक ओपीडी में निजी चिकित्सकों ने परामर्श दिया। वहीं, निजी अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी 20 प्रतिशत तक बढ़ गई। गुरुवार की तुलना में शक्रवार को दोगुने मरीज परामर्श लेने आए, मरीजों की संख्या अधिक होने से परेशानी हुई।
जिला अस्पताल में सुबह से लग गई लाइन
जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह नौ बजे से ही मरीजों की लाइन लग गई। पर्चा बनवाने के लिए धक्का-मुक्की हुई। गुरुवार को यहां 1,550 मरीजों को परामर्श दिया गया था, शुक्रवार को यह संख्या 3,215 पहुंच गई। वहीं, लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय की ओपीडी में गर्भवती की संख्या अधिक रही। यहां अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांच कराने के लिए लंबी लाइन लगी रही। एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों की संख्या सामान्य रही। यहां गुरुवार को 1,560 मरीज परामर्श लेने पहुंचे थे, शुक्रवार को यह संख्या 1,619 रही।