लाइव प्रसारण किया गया
रविवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भव्य स्टेशन बनने से आसपास के क्षेत्र का भी विकास होगा। सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कार्य मील का पत्थर साबित होगा। इससे रोजगार के अवसर भी विकसित होंगे। फुट ओवर ब्रिज से प्रत्येक प्लेटफार्म पर पहुंचा जा सकेगा। सांसद ने कहा कि अजमेर एक्सप्रेस का अछनेरा स्टेशन में ठहराव हो, इसके लिए रेलमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। विधायक बाबूलाल ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाया। इससे पूर्व छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मुख्य प्रोजेक्ट मैनेजर गतिशक्ति कमलेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह, अशोक राणा, प्रशांत पौनियां, डॉ। रामेश्वर ङ्क्षसह, सोनू चौधरी, अशोक अग्रवाल, महेंद्र भगत, डॉ। नेम ङ्क्षसह आदि मौजूद थे।