आगरा(ब्यूरो)। बीते एक सप्ताह से वन विभाग की टीम तेंदुआ जानवर को पकडऩे को जाल लगाकर हर संभव प्रयास कर रही है। मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। ग्रामीणों की सूचना मंगलवार की रात को एसडीएम बाह कृष्णानंद तिवारी, वनबॉर्डन रेंजर वन कर्मियों के साथ करकोली एवं पडुआपुरा गांव पहुंचे।
हाल-चाल जाना
ग्रामीण से मिलकर जानकारी लेकर उन्हें जागरूक किया। वहीं बुधवार की शाम को डीएफओ आगरा आरुषि मिश्रा, वनबॉर्डन केसी शेखर, रेंजर बाह उदय प्रताप सिसोदिया समेत वनकर्मियों के साथ करकोली, पलोखरा गांव पहुंची और बीहड़ में कांबिंग की और तेंदुआ जानवर के हमले को रोकने पकडऩे को रणनीति तैयार की गई। मुख्य प्वाइंट पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे ड्रोन कैमरे की निगरानी किस तरीके से की जा रही है। दिन और रात में वन विभाग कर्मियों की लगाई गई टीमों को सक्रियता के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।
जाल लगाकर प्रयास कर रही है टीम
डीएफओ ने ग्रामीणों से बातचीत की और हाल-चाल जाना साथ ही उन्हें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जागरूक किया। खूंखार तेंदुआ जानवर को पकड़े जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान रेंजर उदय प्रताप ने बताया कि दिन और रात में वन कर्मियों की अलग-अलग टीमों को लगाया गया है। कांबिंग के साथ बराबर निगरानी की जा रही है। मुख्य स्थान पर जाल लगाए गए हैं। तेंदुआ जानवर निगरानी में नहीं आ रहा है। नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है.वन विभाग और वर्ल्ड लाइफ टीम का कांबिंग कर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।