टंकी बनने से होगा समाधान
बेलनगंज में सुबह गंदे पानी की आपूर्ति हुई, कई घरों में गंदा पानी आया। पानी में बदबू भी आ रही थी। वहीं, हरीपर्वत और छत्ता जोन में पानी की लाइन में लीकेज से पानी की आपूर्ति बाधित रही। जलकल सचिव वीबी ङ्क्षसह ने बताया कि 10 जगह से लीकेज की शिकायत आई थी, मरम्मत करा दी गई है। उधर, निराला नगर, दयालबाग में महिलाओं ने सिर पर मटका रखकर प्रदर्शन किया। अंजलि ङ्क्षसह, प्रेमवती ने बताया कि लगातार प्रदर्शन के बाद भी जलापूर्ति नहीं हो रही है। दयालबाग की 34 कॉलोनियों में पानी की समस्या है। यहां टंकी बनने से इसका समाधान हो सकता है।