आगरा(ब्यूरो)। कारगिल चौराहे पर शाम सात बजे करीब ट्रैफिक सिग्नल प्रॉपर वर्क कर रहे थे। ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी तैनात थे। लेकिन ग्रीन सिग्नल होने से पहले ही वाहन निकल पड़ते। इसी तरह रेड सिग्नल होने के बाद भी वाहनों का गुजरना जारी रहता। इसके चलते हादसे होने के साथ जाम की स्थिति भी बनी रहती है।
इन चौराहों पर भी ऐसी रहती है स्थिति
बोदला, साईं का तकिया, नामनेर, कलक्ट्रेट चौराहा, धौलपुर हाउस चौराहा आदि।
ट्रैफिक सिग्नल को भी समझें
रेड लाइट यानी लाल बत्ती: लाल बत्ती काफी दूर से दिखाई दे जाती है और इसका इस्तेमाल गाड़ी रोकने के लिए किया जाता है। रेड सिग्नल का यह भी मतलब होता है कि आगे आपको खतरा है।
येलो सिग्नल: इसका मतलब यह होता है कि आप वाहन के इंजन को स्टार्ट करके धीरे धीरे आगे बढ़ सकते हैं।
ग्रीन सिग्नल: इस सिग्नल का प्रयोग वाहन को आगे बढ़ाने के लिए किया जाता है। ग्रीन सिग्नल का मतलब है आगे रास्ता खाली है आप आगे बढ़ सकते हैं।
फोन पर बात न करें
गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल न करें। और न ही कोई पढ़े या लिखें। अगर बहुत जरूरी हो तो गाड़ी को किसी सुरक्षित जगह खड़ी कर मोबाइल का प्रयोग करें।
फोर व्हीलर वाले रखे इन बातों का ध्यान
- सीट बेल्ट बांध कर रखें
- इमरजेंसी व्हीकल जैसे एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ी को आगे जाने का रास्ता दें।
- चौराहे पर गाड़ी की रफ्तार काफी कम रखें।
- सड़क पर आगे चलने वाली गाड़ी से दूरी बना कर रखें।
- गाड़ी को अपनी लेन में ही चलाएं और दूसरी लेन में न जाएं।
- ट्रैफिक सिग्नल को कभी अनदेखा न करें।
- पैदल राहगीर को पहले रोड क्रॉस करने दें।
- सड़क पर गाड़ी पार्क न करें।
-------------
टू व्हीलर चालक इनका रखें ध्यान
- अच्छी क्वालिटी का हेलमेट पहनें।
- टर्न लेते समय इंडिकेटर जरूर दें।
- सड़क पर दूसरे वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाते हुए ड्राइव करें।
- गाड़ी चलाने से पहले आगे और पीछे की लाइट को अच्छे से चेक कर लें - कभी भी जिग-जैग (टेढ़े मेढ़े) तरीके से ड्राइव न करे।
- ज्यादा वजन लाद कर बाइक कभी न चलाएं।
- गलत साइड से कभी ओवरटेक न करें।
जल्दी के चक्कर में लोग रेड सिग्नल होने के बाद भी वाहन निकालते हैं। जो जाम और हादसे की सबसे बड़ी वजह बनते हैं।
प्रिया
ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराना चाहिए। जिससे चौराहों पर जाम नहीं लगे। रेड सिग्नल पर गाड़ी निकालने वालों पर सख्ती हो।
उमेश मिश्रा
शहर में ट्रैफिक माह के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। ट्रैफिक रूल्स का प्रॉपर तरीके से पालन कराया जा रहा है।
अरुन चंद, एसपी ट्रैफिक