पर्यटकों में मिल रहा संक्रमण
चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पतालों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। मरीज और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमण को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इससे कोरोना के केस बढऩे लगे हैं। 54 वर्ष के विदेशी पर्यटक, कोलकाता निवासी 30 वर्ष की महिला पर्यटक और उनकी 10 वर्ष की बेटी, झारखंड निवासी 39 वर्ष के पर्यटक, दिल्ली निवासी 18 वर्ष के किशोर में कोरोना की पुष्टि हुई है। विभव नगर निवासी 39 वर्ष के डॉक्टर, सरला बाग निवासी 34 वर्ष की महिला, खंदारी निवासी 76 वर्ष के बुजुर्ग, रेलवे कॉलोनी निवासी 32 वर्ष के युवक, मधु नगर निवासी 22 वर्ष की युवती, गोपालपुरा निवासी 20 वर्ष के युवक, कोटली बगीची निवासी 19 वर्षीय किशोरी, बुंदू कटरा निवासी 40 वर्ष के युवक, शहजादी मंडी निवासी 62 और 40 वर्ष की एक ही परिवार की महिला, प्रकाश नगर निवासी 30 वर्ष के युवक की कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
--------------------
यह करें
-मास्क का इस्तेमाल करें
-सर्दी-जुकाम और बुखार होने पर परिवार के अन्य सदस्यों के संपर्क में न आएं
-पानी का सेवन अधिक करें, बुखार के लिए पैरासीटामोल टैबलेट लें
-बच्चों को बुखार आने पर स्कूल न भेजें
-तीन दिन बाद बुखार न उतरने पर जांच करा लें, डॉक्टर से परामर्श के बाद ही दवाएं लें
---------
कोविड के लक्षण
तेज बुखार आना
गले में खराश होना
छींक आना
जुकाम होना
सिरदर्द
गले में दर्द
सूंघने की क्षमता कम होना
--------------
कोविड संबंधी पूछताछ के लिए नंबर-0562-2600412, 9458569043
-------------
28 नए केस मिले शनिवार को
115 केस मिल चुके हैैं 23 दिनों में
70 एक्टिव मरीजों का चल रहा उपचार
--------------