आगरा(ब्यूरो)। आगरा में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। सोमवार को चुनाव के लिए नामांकन करने का आखिरी मौका था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप जिसको अपना मेयर चुनने जा रहे हैं, उस पर आखिरी चल और अचल संपत्ति कितनी है।
हेमलता दिवाकर, भाजपा प्रत्याशी
शैक्षिक योग्यता : स्नातक व बीएड
कैश : 1.05 लाख रुपए स्वयं, 1.30 लाख रुपए पति के नाम
बैंक जमा : पीएनबी 3.88 लाख रुपए, एसबीआई 1.32 लाख रुपए
एलआईसी व अन्य: बीस लाख रुपए
वाहन : टाटा एस 22 लाख और एसयूवी 18 लाख रुपए, पति के पास क्रेटा 17 लाख की
जेवरात : 410 ग्राम सोना स्वयं, 120 ग्राम सोना पति
शस्त्र : एक रिवाल्वर, एक पिस्टल पति के पास
चल संपत्तियां : 91.24 लाख स्वयं, पति के पास 20.44 लाख रुपए
कृषि भूमि : .50 हेक्टेयर स्वयं
अकृषि भूमि : सिकंदरा में डेढ़ लाख रुपये, लखनपुर में चार करोड़ रुपए पति के पास
भवन : स्वयं के पास नहीं, गुरु तेग बहादुर कॉलोनी में 80 लाख रुपए पति,
अचल संपत्तियां : 13.65 लाख रुपए, पांच करोड़ रुपए पति
----
लता, बसपा प्रत्याशी
शैक्षिक योग्यता : एमए, पीएचडी
नकद : 43 हजार स्वयं, 34 हजार पति अशोक कुमार, पांच हजार पुत्र अंशुमन, तीन हजार पुत्र रत्नेश, दो हजार पुत्री अंजली
बैंक जमा : एसबीआइ एक लाख, पीएनबी 11632 रुपये, दो बैंक में डेढ़ लाख रुपए पति के नाम
डाक बचत : शून्य
वाहन : स्वयं के पास कोई नहीं, पति के नाम दो कार और एक स्कूटर
जेवरात : 100 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी, 20 ग्राम सोना पति के पास
कुल चल संपत्तियां : 31.94 लाख स्वयं, पति के पास 46.63 लाख रुपए
मकान : काङ्क्षलदी विहार में 37 लाख रुपए का मकान, त्रिदेव विहार में 62 लाख रुपए का मकान,
अचल संपत्तियां : 1.64 करोड़ रुपए
बैंक ऋण : 14 लाख रुपए का
----
जूही प्रकाश, सपा प्रत्याशी
शैक्षिक योग्यता : एमए, एमबीए
नकद : 43 हजार रुपये
बैंक जमा : पीएनबी 3.18 लाख रुपए
वाहन : कोई नहीं
जेवरात : 20 ग्राम सोना, 200 ग्राम चांदी
कुल चल संपत्तियां : 4.85 लाख रुपए,
कृषि भूमि सहित अन्य : कोई नहीं
-----
लता कुमारी, कांग्रेस प्रत्याशी
शैक्षिक योग्यता : एमए, बीएड
नकद : 90 हजार रुपए
बैंक जमा : 15 लाख एसबीआई छीपीटोला, 2.75 लाख रुपये एसबीआई न्यू शाहगंज
कंपनियों में बांडस : 8 लाख रुपए
जेवरात : 200 ग्राम सोना और एक किग्रा चांदी
चल संपत्तियां : 39.40 लाख रुपए
अचल संपत्तियां : स्वयं व पति 1.10 करोड़ रुपए
-----
सुनीता दिवाकर, प्रत्याशी आप
शैक्षिक योग्यता : एमए, पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा
नकद : 45 हजार रुपए
बैंक जमा : 68 हजार रुपए सेंट्रल बैंक, 6.66 लाख रुपए बैंक आफ बड़ौदा
एलआईसी व अन्य: दो लाख रुपए की किस्त
वाहन : दो कार
जेवरात : 200 ग्राम सोना, डेढ़ किग्रा चांदी
अन्य संपत्तियां : 18 हजार रुपए की एफडी
चल संपत्तियां : 23.87 लाख रुपए स्वयं, 60.96 लाख पति मनीष
अचल संपत्तियां : 37 लाख स्वयं, 38 लाख पति मनीष
नोट: (नामांकन पत्र में दिए गए शपथपत्र के अनुसार)