आगरा(ब्यूरो)। थाना सिकंदरा कैलाश मोड़ पर स्थित कृष्णा कॉलोनी में रहने वाला सूरज दक्ष किडनैपिंग की साजिश का मास्टर माइंड है। इसी कॉलोनी में कुछ दूरी पर बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन ठेकेदार अशोक भी रहते हैं। पुलिस ने बताया कि सूरज काफी समय से बेरोजगार चल रहा है। ऐसे में उसकी आर्थिक स्थिति खराब है। इस बीच उसके द्वारा कर्ज भी लिया गया था, जिसके चलते कर्जदार तगादा भी करते थे। इससे छुटकारा पाने को सूरन ने एक प्लान तैयार किया।

पड़ोसी का सुख देख आया लालच
सूरज पड़ोस में रहने वाले बिल्डिंग ठेकेदार के आर्थिक स्थिति से परचित था। ठेकेदार के ऐश और आराम देखकर अक्सर सूरज के मन में मलाल रहता था कि काश उसके पास अशोक की तरह जीवन यापन के संसाधन होते। इसी को ध्यान में सूरज ने अशोक को किडनैप करने का प्लान तैयार कर लिया। इसमें अपने साथियों को भी शामिल कर लिया। सूरज को अंदाजा था कि अशोक को किडनैप कर उसकी पत्नी से फिरौती रकम से उसको अच्छी रकम मिल सकती है।

साथियों से शेयर की प्लानिंग
किडनैप की वारदात को अंजाम अकेले न दे पाने के कारण सूरज ने अपने दोस्त सुनील, विनय, मनीष, सौरभ से संपर्क किया। सभी को किडनैप की पूरी जानकारी दी। पांचों दोस्त इसके लिए तैयार हो गए। सूरज ने किडनैपिंग को अंजाम देने से पहले ऐसे टीवी सीरियल देखे इसमें वारदात के बाद क्रिमिनल आसानी से बच निकलता है। सूरज दक्ष ने बताया कि अशोक का बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम मुगल रोड साइड पर चल रहा है। वह सुबह के समय अपनी एक्टिवा से खंदारी होते हुए साइड पर जाता है, इसको हमें उसी समय पर किडनैप कर कार में बैठाने के बाद उसकी पत्नी से फिरौती की रकम वसूलेंगे।

किडनैपिंग से पहले पुलिस गिरफ्त में आरोपी
सूरज ने अपने दोस्तों के साथ ठेकेदार की पहले रेकी की। पूरा पता किया कि कब और किस समय ठेकेदार कहां जाता और कितने बजे आता है। इसके बाद किडनैप का प्लान बनाया। उसने ठेका देने के बहाने मिलने के लिए अशोक को बुलाया लेकिन ठेकेदार इनके चंगुल में नहीं आया। इसके बाद फिर किडनैप करने की साजिश रची। इसकी खबर पुुलिस को लग गई, पुलिस टीम ने योजना बनाकर किडनैपिंग से पहले उन्हें अरेस्ट कर लिया।

किडनैपर्स डकैती का था प्लान
यह सोचकर हमने अपने अन्य साथियों को अपने साथ योजना में शामिल कर लिया था कि मनीष यादव पूर्व में भी लूट के मुकदमे में जेल जा चुका है। आरोपियों के मुताबिक आज हम सब लोग यहां पर इसी की योजना बना रहे थे, अगर सफलता नहीं मिलती तो बिल्डर के घर में डकैती डालेंगे।

अरेस्ट किए किडनैपर्स
-सूरज कुमार दक्ष पुत्र अशोक कुमार निवासी कृष्णा कॉलोनी कैलाश मोड़ थाना सिकन्दरा
-सुनील कुमार गोला पुत्र यादराम गोला निवासी शिवाकुंज थाना सिकन्दरा
- विनय यादव पुत्र संतोष यादव निवासी सरोज बिहार कैलाश मोड़ थाना सिकन्दरा
-मनीष यादव पुत्र सर्वेश यादव निवासी साई क्लासिक थाना सिकन्दरा
-सौरभ चौधरी पुत्र रिक्रभ सिंह चौधरी निवासी गायत्री विहार कॉलोनी बाईपुर रोड

आरोपियों से बरामदगी
-एक कार और स्कूटी
-अवैध तमंचा, 2
-जिन्दा कारतूस, 4
-मोबाइल फोन, 4


ठेकेदार अशोक कुमार की कमला नगर के मुगल रोड पर एक साइट चल रही है। बदमाशों ने साजिश रची थी कि सुबह घर से निकलने के बाद वो व्यापारी को किडनैप करेंगे। कार में बैठाने के बाद सूरज ठेकेदार की पत्नी से फिरौती मांगेंगे और रकम लेकर छोड़ देंगे। मनीष यादव लूट में जेल जा चुका है।
सूरज राय, डीसीपी सिटी जोन