हिल स्टेशन का बना रहे प्लान
स्कूल से मोबाइल फोन पर छुट्टी का मैसेज आने के बाद सबसे अधिक बच्चों की मम्मी खुश हैं। उन्हें खुशी है कि वे गर्मी की छुट्टियों में अपने मायके जा सकेंगीं वहीं बच्चे भी नाना-नानी से कहानी सुनने के लिए उत्साहित हैं। हर घर में घूमने का प्लान बनना शुरू हो गया है। कई परिवार गरमी में ठंडक का मजा लेने के लिए हिल स्टेशन भी टीवी और मोबाइल से जानकारी हासिल कर रहे हैं।

स्कूल्स में लगे समर कैंप
गर्मी की छुट्टियों में कई स्कूलों में कुछ नया करने का प्रयास कर समर कैंप लगाए जा है, इससे सुबह उठने के दिन को बनाए रखने के लिए कैंप के जरिए बच्चों को फिट बनाया जा सकेगा। इस कैंप के जरिए बच्चों को फिजीकल रूप से मजबूत बनाया जाएगा। साथ ही कई अलग-अलग एक्टीविटी कराकर बच्चों को नई-नई चीजें सिखाई जाएंगी। शहर के कई स्कूलों के बच्चों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए हैं।

जुलाई में खुलेंगे स्कूल
बच्चों के स्कूल जुलाई में पूरी तरह से खुलेंगे, जबकि कुछ स्कूल जून के लास्ट वीक में ही खुल जाएंगे। स्कूलों में प्रवेश प्रोसेस शुरू हो चुका है। छुट्टियों के लिए होमवर्क भी दिया गया है। जिससे मौज-मस्ती के साथ ही डेली रुटीन वर्क कर सकें। मई लास्ट वीक में समर वेकेशन शुरू होगा। इसके लिए सभी टीचर्स बच्चों के लिए होम वर्क भी तैयार कर दे रहे हैं।


बच्चों को दिए गए टिप्स
-घर पर बड़े बुजुर्ग की सेवा करना है.
-घर के बुजुर्गों के साथ डेली बात-चीत करना है।
-घर में सफाई व्यवस्था का ध्यान रखना है
-ग्रीनरी के लिए पौधे लगाए, करें देखभाल
-समय से स्कूल का होमवर्क करें कंप्लीट
-टीवी और मोबाइल से रहे दूर
-बुक्स पढ़े लिखने की करें प्रेक्टिस
-ऑउटडोर गेम्स में इनवॉल्व हों
-रोजाना नया करने का करें प्रयास
-सुबह उठने के रुटीन को बनाए रखने को करेेंं मॉर्निंगवॉक


..
बच्चों को क्रिएटिव करने के तरीके

हॉबी एक्टिविटीज में करें एंगेज
साल भर में गर्मी की छुट्टियां ही वो टाइम होता है जब आप बच्चों का उनेक फेवरेट हॉबी एक्टिविटीज से इंटरेक्ट करा सकते हैं। ये ही वो बेस्ट टाइम होता है जब बच्चे की रुचि को बढ़ावा दिया जा सकता है। ऐसे में आप अपने बच्चे के पसंद के मुताबिक आर्ट, डांस, गिटार, जूडो कराटे, स्केटिंग आदि एक्टिविटीज़ में डालें।

स्विमिंग सिखाएं
गर्मी के मौसम को स्विमिंग सीखने का बेस्ट वेदर माना जाता है। ऐसे मे आप अपने बच्चों को किसी कोच के अंडर में स्विमिंग सिखा सकते हैं.ये उनके लिये वर्कआउट भी होगा और फन भी।

समर कैंप
बच्चों के लिए बहुत सारी फन और लर्निंग एक्टिविटी के लिए आप किसी समर कैंप में उन्हें डाल सकते हैं। ये कैंप वन वीक से लेकर 15 दिन की एक्टिविटी तक के होते हैं जहां आपका बच्चा बहुत एंजॉय कर सकता है।

कुकिंग
अगर आपका बच्चा थोड़़ा बड़ा हो रहा है तो आप उसे किचन में कुछ मजेदार चीजें बनाना सिखा सकते हैं। इससे उसका इंट्रेस्ट कुकिंग में होगा और वह इसके महत्व को भी समझेगा।

गार्डनिंग
अगर आप अपने बच्चे को कहीं बाहर क्लासेस के लिए नहीं भेज पा रहे तो आप घर पर ही किचन गार्डनिंग सिखाएं। गार्डनिंग करने से बच्चे को ये पता चलता है कि हम जो भी खाते हैं वो कितनी मेहनत के बाद हमारी प्लेट तक आता है।


स्कूल समर वेकेशन की तैयारी चल रही है। स्कूल में स्टूडेंट्स को होम वर्क दिया जा रहा है ताकि वे घर पर हर दिन कुछ पढ़ाई भी कर सके। बहुत से स्टूडेंट ने बाहर जाने का प्लान बनाया है।
डॉ। सुशील गुप्ता, अध्यक्ष अप्सा


पूरे साल बच्चों की गर्मी की छुट्टी होने का इंतजार रहता है। यहीं सही समय होता है। जब अपने घर जाने को मिलता है। मैं अपने बच्चों के साथ मायके जाउंगी।
प्रियंका गौतम, पेरेंट्स

हम लोगों ने बाहर जाने का प्लान बनाया है। पहले आठ से दस दिन बच्चे हिल स्टेशन जाएंगे उसके बाद वापस आकर में बच्चों के साथ मायके जाउंगी
सानू वर्मा, पेरेंट्स