आगरा(ब्यूरो)। मीडिया से मुखातिब होते हुए पुलिस कमिश्नर जे। रविंद्र गौड़ ने कहा कि पीडि़तों को न्याय मिलेगा और आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
चार बीघा जमीन का मामला प्राथमिकता
नवागत पुलिस आयुक्त जे। रविन्दर गौड़ ने चार्ज संभाल लिया है। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चार बीघा जमीन मामले में पूर्व पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह का तबादला किया गया। शासन से मिले आदेश के बाद उनकी जगह 2005 के आईपीएस अधिकारी जे। रविंदर गौड़ को पुलिस कमिश्नर बनाया है। पुलिस कमिश्नर ने पहली बार मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगरा का जगदीशपुरा का चार बीघा जमीन का मामला प्राथमिकता में है। इस मामले में पुलिस नवागत कमिश्नर ने दोषियों पर सख्ती से कार्रवाई करने की बात कही हैं।
किसी भी पीडि़त को नहीं डरने की जरुरत
पुलिस कमिश्नर के सख्त तेवर देख क्रिमिनल्स ही नहीं बल्कि पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई भी आरोपी कितनी बड़ी पहुंच रखता हो, उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पीडि़तों को हर हाल में न्याय मिलेगा। सरकार की प्राथमिकता ही उनकी प्राथमिकता है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कोई भी पीडि़त किसी भी मामले में उनसे सीधे मिल सकता है, किसी भी पीडि़त को डरने की जरुरत नहीं है।
लापरवाह पुलिसकर्मियों पर नजर
नवागत पुलिस कमिश्नर जे। रविन्दर गौड़ के एक्शन को देख लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मी और अधिकारी उनके बैकग्राउंड के बारे में जानकारी करने में जुट गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जीरो टॉलरेंस की नीति पर आगे बढ़ेंगे। उनकी प्राथमिकताओं में महिला सुरक्षा और आगरा की ट्रैफिक व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं से जुड़े हुए क्राइम को लेकर बेहद गंभीर है और पुलिस भी महिलाओं से जुड़े मामलों में सरकार की गाइड लाइंस के अनुसार काम करेगी। महिला क्राइम से जुड़ी एंटी रोमियो एवं अन्य एजेंसियों को एक्टिवेट किया जाएगा।
सलाखों के पीछे होंगे जगदीशपुरा कांड दोषी
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जगदीशपुरा मामले में तफ्तीश अभी जारी है, पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द क्रिमिनल्स को अरेस्ट कर सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी। उन्होंने इस मामले में मीडिया की संलिप्तता पर कहा कि इस मामले में एक बार फिर से सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी, जो भी दोषी होगा उसको जांच में शामिल किया जाएगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी।